यूपी में 1 मार्च से खुल जाएंगे सभी स्कूल, छठी से 8वीं की कक्षा 10 फरवरी से चलेगी

लखनऊ| यूपी में सभी स्‍कूल मार्च से खुलने जा रहे हैं. फिलहाल यहां 9 से 12वीं तक के स्‍कूल संचालित हो रहे हैं. लेकिन 1 मार्च से सभी कक्षाएं पूरी क्षमता के साथ खुल जाएंगी. छठी कक्षा से आठवीं तक के स्‍कूल 10 फरवरी से खुलने जा रहे हैं. इस दौरान स्‍कूलों में कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए सभी जरूरी एहतियातों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.

यूपी सहित देशभर में स्‍कूल बीते साल 25 मार्च को लागू लॉकडाउन के बा बंद कर दिए गए थे. हालांकि बीते कुछ म‍हीनों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी को देखते हुए फिर से आम जनजीवन पटरी पर लौटता नजर आ रहा है और कई राज्‍यों में स्‍कूल खोले गए हैं. यूपी में भी 9वीं से 12वीं तक के स्‍कूल पहले ही खोले जा चुके हैं, जबकि छठी से आठवीं तक के स्‍कूल 10 फरवरी से खुलने वाले हैं.

प्राइमरी स्‍कूल यानी 1 से 5 तक की कक्षाएं यूपी में 1 मार्च से खुलने जा रही हैं. इस दौरान स्‍कूलों में कोविड-19 से जुड़े नियमों का सख्‍ती से पालन करने को कहा गया है. स्‍कूलों को खोलने के संबंध में शिक्षा विभाग ने एक प्रस्‍ताव पिछले दिनों ही मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की मंजूरी के लिए भेजा दिया था, जिसके बाद छठी से 10वीं तक के स्‍कूल 10 फरवरी से खोलने का फैसला लिया गया है.

यहां उल्‍लेखनीय है कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण स्‍कूल बीते करीब एक साल से बंद हैं और ऐसे में छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन तरीके से होती रही है. हालांकि कई जगह साधन नहीं होने और इंटरनेट की समुचित उपलब्‍धता नहीं होने के कारण भी बच्‍चों को ऑनलाइन पढ़ाई में काफी मुश्किलें आई हैं.

मुख्य समाचार

चीन-ईरान-तुर्की की मदद न आई, पाकिस्तान ने अमेरिका से मदद की लगाई गुहार

पाकिस्तान ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले...

जम्मू-कश्मीर: पहलगाम हमले की जांच तेज, एनआईए प्रमुख मौके पर पहुंचे

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी...

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles