Home हैलो उत्तराखंड फटाफट समाचार (16 -02 -2021) सुनिए अब तक की खास खबरे

फटाफट समाचार (16 -02 -2021) सुनिए अब तक की खास खबरे

0
https://www.uttaranchaltoday.com/wp-content/uploads/2021/02/dlip-ghosh.mp3

01 – भारत ने इंग्लैंड को चेन्नई के चेपॉक में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 317 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने चार मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा कि मैच के नतीजे में टॉस को कोई रोल नहीं था. साथ ही कोहली ने चेन्नई के दर्शकों को टीम का हौसला अफजाई करने के लिए धन्यवाद दिया.

02 -मध्य प्रदेश के सीधी में मंगलवार को भयंकर सड़क हादसा हुआ है. यहां नर्सिंग छात्र-छात्राओं से भरी हुई एक बस नहर में जा गिरी, बस में करीब 50 लोग सवार थे. इस हादसे में अबतक नहर से 38 शवों को निकाला जा चुका है. NDRF-SDRF, स्थानीय प्रशासन द्वारा अभी भी नहर में से लोगों को निकाला जा रहा है. छात्रों से भरी हुई बस सीधी से सतना की ओर जा रही थी.

03 – पांच विधानसभाओं के चुनाव में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का ठंडा पड़ा मुद्दा फिर से गरमाने लगा है। भाजपा विरोधी दल इसे हर राज्य में जनता के बीच ले जा रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि वे इसे लागू नहीं होने देंगे। दूसरी तरफ भाजपा इस मुद्दे को अपनी राजनीतिक रणनीति के अनुसार उठा रही है। भाजपा पश्चिम बंगाल में सीएए लागू करने की बात कर रही है, लेकिन असम में वह इस मुद्दे से ही बच रही है।

04 -पश्चिम बंगाल की राजनीति में बयानबाजी से लगातार हवा बदल रही है. पीएम मोदी के कार्यक्रम में जयश्रीराम के उद्घोष से बिफरीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी के नेता अब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की मां दुर्गा को दिए गए बयान पर घेर रहे हैं. जारी विवाद के बीच दिलीप घोष ने अपने पुराने बयान पर सफाई दी है. दिलीप घोष ने अपने पुराने बयान का बचाव करते हुए कहा है कि मैंने कहा था, ”दुर्गा का राजनीति से क्या लेना देना है, दुर्गा देवी हैं.” घोष ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वो इस मुद्दे को उठा रहे हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version