Home उत्‍तराखंड चमोली हादसे का एटमी कनेक्शन! उत्तराखंड सरकार चाहती है जांच हो

चमोली हादसे का एटमी कनेक्शन! उत्तराखंड सरकार चाहती है जांच हो

0
उत्तराखंड के सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज

उत्तराखंड सरकार चमोली में ग्लेशियर टूटने की वजह पता लगाने के लिए एक डिपार्टमेंट बनाने जा रही है . केंद्र सरकार से यह मांग भी की जाएगी कि वह उस रडार सिस्टम का भी पता लगाए, जो अमेरिका ने 56 साल पहले हिमालय की पहाड़ी में भेजा था.

इसमें परमाणु ऊर्जा (प्लूटोनियम) से चलने वाला कैप्सूल था. इस रडार से चीन की निगरानी की जानी थी. यह बात राज्य के सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने सोमवार को कही.

सतपाल महाराज ने यह भी कहा कि उनके मंत्रालय के अंतर्गत एक विभाग भी बनाया जाएगा जो ग्लेशियर्स की सैटेलाइट से निगरानी और अध्ययन करेगा. माना जा रहा है कि अगर ग्लेशियर प्लूटोनियम में हुए विस्फोट की वजह से टूटा है तो उत्तराखंड और खासतौर पर गंगा नदी में खतरनाक रेडिएशन भी फैल सकता है.

प्लूटोनियम पैक क्या है?
1964 में चीन ने परमाणु परीक्षण किया था. इसके बाद 1965 में अमेरिका ने भारत के साथ मिलकर चीन पर नजर रखने के लिए एक करार किया था. इसके तहत हिमालय में नंदा देवी की पहाड़ी पर एक रडार लगाया जाना था. इसमें परमाणु ऊर्जा से चलने वाला जनरेटर लगा था. इस जनरेटर में प्लूटोनियम के कैप्सूल थे. लेकिन जब ये मशीनें पहाड़ पर ले जाई जा रही थीं, तभी मौसम खराब हो गया. टीम को लौटना पड़ा. मशीन वहीं छूट गईं. बाद में यह ग्लेशियर में कहीं खो गईं.

मशीनें खोने के बाद अमेरिका ने वहां दूसरा सिस्टम लगा दिया था. अब आशंका जताई जा रही है कि चमोली में ग्लेशियर कहीं इसी प्लूटोनियम की वजह से तो नहीं टूटा है. बताया जाता है कि प्लूटोनियम पैक की उम्र करीब 100 साल होती है.

पिछले हफ्ते हुआ था हादसा चमोली जिले के तपोवन इलाके में 7 फरवरी को ग्लेशियर टूटने से ऋषिगंगा और धौलीगंगा नदियों में अचानक बाढ़ आ गई थी. इससे यहां बना NTPC का हाइड्रो पावर प्लांट बह गया था. एक टनल मलबे से भर गई थी, जिसमें अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस आपदा में अब तक 56 शव बरामद किए जा चुके हैं. इनके अलावा 22 क्षत-विक्षत मानव अंग भी मिले हैं. इनकी शिनाख्त DNA जांच से ही होगी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version