Home खेल-खिलाड़ी टीम इंडिया ने किया बड़ा उलट फेर, आईसीसी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप में...

टीम इंडिया ने किया बड़ा उलट फेर, आईसीसी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप में दूसरे स्‍थान पर पहुंची

0
टीम इंडिया

चेन्‍नई| टीम इंडिया ने मंगलवार को इंग्‍लैंड को दूसरे टेस्‍ट में 317 रन के विशाल अंतर से मात देकर चार मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. पहले टेस्‍ट में 227 रन की शिकस्‍त झेलने के बाद टीम इंडिया ने जोरदार वापसी की और चेपॉक स्‍टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्‍ट के चौथे दिन जीत हासिल की. रोहित शर्मा और रविंचद्रन अश्विन टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे, जिन्‍होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया.

रोहित शर्मा ने 161 रन बनाकर टीम इंडिया को पहली पारी में 329 रन के स्‍कोर पर पहुंचाया था. अश्विन ने ऑलराउंड प्रदर्शन करके टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई और मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया. याद दिला दें कि टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया और पहली पारी में 329 रन बनाए.

जवाब में इंग्‍लैंड की पहली पारी 134 रन पर सिमट गई. भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर 195 रन की बढ़त मिली थी. इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 286 रन बनाए और इंग्‍लैंड को 482 रन का लक्ष्‍य दिया. चौथे दिन इंग्‍लैंड की दूसरी पारी 54.2 ओवर में 164 रन पर ऑलआउट हो गई.

इंग्‍लैंड के खिलाफ रन के अंतर से सबसे बड़ी जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया आईसीसी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में दूसरे स्‍थान पर पहुंच गई है. टीम इंडिया अब न्‍यूजीलैंड से पीछे है, जो पहले ही फाइनल के लिए क्‍वालीफाई कर चुकी है. टीम इंडिया के 460 अंक है और उसके 69.7 प्रतिशत हैं. वहीं इंग्‍लैंड की टीम को तगड़ा झटका लगा और वह चौथे स्‍थान पर खिसक गई है.

टीम इंडिया को अब शेष दो मैचों में से एक मैच जीतना जरूरी है ताकि वह विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्‍यूजीलैंड के बाद क्‍वालीफाई कर पाए. विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इस साल आइकॉनिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा.

बहरहाल, अश्विन और रोहित शर्मा के अलावा अक्षर पटेल ने अपना डेब्‍यू मैच खास बनाया.बाएं हाथ के स्पिनर ने इंग्‍लैंड की दूसरी पारी में पांच विकेट झटके.उन्‍होंने दोनों पारियों में इंग्लिश कप्‍तान जो रूट का शिकार किया.टीम इंडिया और इंग्‍लैंड के बीच अब 24 फरवरी से तीसरा टेस्‍ट शुरू होगा, जो अहमदाबाद के मोटेरा स्‍टेडियम में खेला जाएगा.यह डे/नाइट टेस्‍ट होगा.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version