राशिफल 08-07-2021: आज इन राशियों को होगा धन लाभ, जानिए कैसा रहेगा आप का दिन

मेष-: कार्यस्थल पर सहकर्मियों से मनमुटाव होगा. मामूली बात पर विवाद की स्थिति बन सकती है. आकस्मिक धन लाभ संभव. यात्रा हो सकती है.

वृषभ -: परीक्षा परिणाम अनुकूल रहेंगे. वैवाहिक अडचनें दूर करने के लिए उपाय अपनाने होंगे.

मिथुन -: राजकार्य से जुड़े लोगों को आज नई जिम्मेदारी मिल सकती है. कार्यस्थल पर माहौल सामान्य रहेगा. संतान की पढ़ाई को लेकर चिन्तित रहेंगे.

कर्क -: समय रहते कार्य पूरा करें. आकस्मिक यात्रा हो सकती है. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. मेहनत करें, भाग्य बदल जायगा. अपने बच्चों से मित्रवत व्यवहार करें.

सिंह -: नए व्यापारिक सौंदे होंगे. मित्रों का सहयोग मिलेगा. कारोबार में उन्नति सम्भव. अपने जीवन साथी को समझने की कोशिश करें. धर्म कर्म में रूचि बढ़ेगी.

कन्या -:संतान के कार्यों में व्यय वृद्धि होगी. पारिवारिक चिंता और तनाव रहेंगे. जोखिम-जमानत के कार्य टालें. अस्वस्थता व आलस्य रहेंगे.

तुला -: परिणय चर्चाओं में सफलता मिलने के योग है. शिक्षा जगत से जुड़ें लोगों का तबादला हो सकता है. संतान के पक्ष में कोई बड़ा फैसला लेना होगा.

वृश्चिक -: समय अच्छा है. नए संबंधों से लाभ मिलेगा. विलासिता के सामानों पर भारी खर्च हो सकता है. गलत बोलकर खुद का नुकसान कर बैठेंगे.

धनु -: व्यापार में बदलाव की स्थिति बनेगी. आकस्मिक धन लाभ होगा. कार्य की अधिकता से व्यस्त रहेंगे. प्रेम प्रसंग में सफलता मिल सकती है.

मकर -:मानसिक तनाव आज शांत होगा. कई दिनों से रुके हुए कार्य आज सहज ही हो जाएंगे. पुराना दिया हुआ पैसा आज मिल सकता है.

कुंभ -:आपकी कार्य कुशलता से कई लोग प्रभावित होंगे. कॅरियर में स्थिरता नहीं मिलने से तनाव में रहेंगे. भावनात्मक संबंधों में नजदीकियां बढेगी

मीन -:अपनी बात को अधिकारी वर्ग को समझाने में सफल रहेंगे. भूमि में निवेश से लाभ होगा. अतिथियों का आगमन संभव.

मुख्य समाचार

सीएम धामी ने कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना को बताया राष्ट्रीय एकता पर हमला

देहरादून| सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को आशीर्वाद...

विज्ञापन

Topics

More

    पहलगाम में संदिग्ध खच्चर चालक हिरासत में, महिला चश्मदीद के बयान से जांच तेज़

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र से एक संदिग्ध खच्चर चालक...

    कठुआ में महिला की सतर्कता से सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

    जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में एक...

    Related Articles