रिया चक्रवर्ती एनसीबी की हिरासत में, होगा मेडिकल टेस्ट


मुंबई | नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने आखिरकार सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को मंगलवार को हिरासत में ले लिया. रिया पर यह कार्रवाई एनसीबी के पूछताछ के तीसरे दिन हुई है. समझा जाता है कि अपने सवालों पर संतुष्ट नहीं होने के बाद एनसीबी ने रिया को हिरासत में लिया है. इस मामले में रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती एवं सुशांत सिंह के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है.

पूछताछ में इन दोनों ने एनसीबी को बताया है कि वे रिया के कहने पर ही ड्रग खरीदते थे. इससे पहले दो दिन की अपनी पूछताछ में एनसीबी ने रिया को उनके वाट्सअप चैट एवं लोकेशन दिखाया जिसमें ड्रग के बारे में कई लोगों के साथ बातचीत की गई है. सोमवार को पूछताछ के बाद रिया एनसीबी के दफ्तर से सीधे बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचीं और सुशांत की बहन प्रियंका सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराया.

एनसीबी आज शाम रिया चक्रवर्ती का मेडिकल टेस्ट कराएगा. समझा जाता है कि इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. सोमवार की पूछताछ के बाद एनसीबी के उप महानिदेशक एमए जैन ने कहा कि पूछताछ के बाद रिया चक्रवर्ती को वापस घर भेज दिया गया है. उन्हें मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. रिया से पूछताछ जारी रहेगी.

इस मामले में रिया से रविवार को भी पूछताछ हुई. एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेडे ने बताया, ‘हमने रविवार को रिया का बयान दर्ज किया लेकिन यहां आने में उनकी तरफ से हुई देरी के चलते पूछताछ पूरी नहीं हो पाई. इसलिए उनके आगे भी पूछताछ की जाएगी.’ अधिकारी ने बताया कि जांच एजेंसी ने सुशांत सिंह के घर की देखभाल करने वाले दीपेश सावंत से भी पूछताछ की है. सावंत ड्रग सिंडिकेट का एक्टिव सदस्य है.

एनसीबी अधिकारी ने कहा, ‘दीपेश सावंत के बयान और डिजिटल साक्ष्यों को देखने के बाद यह जाहिर होता है कि दीपेश हाई सोसायटी एवं ड्रग सप्लायर से जुड़े ड्रग सिंडिकेट का सक्रिय सदस्य है.’ एनसीबी ने सावंत को शनिवार को गिरफ्तार किया.

मुख्य समाचार

31 लाख में विदेश भेजने का झांसा: IGI एयरपोर्ट पर फर्जी शेंगेन वीजा रैकेट का पर्दाफाश

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI) पर पुलिस...

सुप्रीम कोर्ट ने पहलगाम आतंकी हमले की न्यायिक जांच की याचिका खारिज की

सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी...

विज्ञापन

Topics

More

    31 लाख में विदेश भेजने का झांसा: IGI एयरपोर्ट पर फर्जी शेंगेन वीजा रैकेट का पर्दाफाश

    दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI) पर पुलिस...

    सुप्रीम कोर्ट ने पहलगाम आतंकी हमले की न्यायिक जांच की याचिका खारिज की

    सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी...

    राजस्थान से बाहर होंगे अवैध बांग्लादेशी! सीएम भजनलाल शर्मा का बड़ा एक्शन

    ​राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य में अवैध...

    Related Articles