IPL2020-CSK Vs RR: संजू सैमसन और जोफ्रा आर्चर के तूफ़ान में उड़ी चेन्नई , राजस्थान ने चेन्नई को 16 रनों से दी मात

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

शरजाह|…. मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल-13 के अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को शरजाह क्रिकेट स्टेडियम में 16 रनों से हरा दिया. यह चेन्नई का दूसरा मैच था.

पहले मैच में उसने मुंबई इंडियंस का हराया था जबकि यह राजस्थान का पहला मैच था जिसे जीतकर उसने लीग की विजयी शुरुआत की है.

राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 216 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

चेन्नई मजबूत लक्ष्य के सामने 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 200 रन ही बना सकी.

राजस्थान के लिए संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने सिर्फ 32 गेंदें खेलीं और नौ छक्के लगाए.

उनकी पारी में सिर्फ एक चौका शामिल रहा. उनके अलावा कप्तान स्टीव स्मिथ ने 47 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली. कप्तान ने चार चौके और चार छक्के लगाए.

अंत में जोफ्रा आर्चर ने आठ गेंदों पर 27 रन बना टीम को 200 के पार पहुंचाया.

वहीं चेन्नई की तरफ से सिर्फ फाफ डु प्लेसिस की अर्धशतक जमा सके. उन्होंने 37 गेंदों पर 72 रनों की पारी खेली जिसमें सात छक्के और एक चौका शामिल रहा.

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 17 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से नाबाद 29 रन बनाए.

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

More articles

Latest article