मौका-मौका: एसबीआई जल्द करने वाला है क्लर्क के पदों पर बंपर भर्ती, जानिए पूरी डिटेल

बैंक में सरकारी नौकरी का सपना संजोए बैठे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जल्द ही क्लर्क के पदों पर बंपर भर्ती का ऐलान करने वाला है. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा कयास लगाया जा रहा है कि, एसबीआई 10 से 15 जुलाई के बीच क्लर्क भर्ती 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट sbi.com.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

बता दें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) हर साल जनवरी से अप्रैल के बीच क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करता है, लेकिन इस बार इसमें देरी हो रही है. कयास लगाया जा रहा है कि एसबीआई 15 जुलाई तक क्लर्क के पदों पर भर्ती के नोटिफिकेशन जारी कर सकता है.

हालांकि बैंक ने इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. लेकिन यदि आप बैंक में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो अपनी तैयारी तेज कर दें. क्योंकि क्लर्क एकमात्र ऐसा पद है, जहां उम्मीदवारों को इंटरव्यू के दौर से नहीं गुजरना पड़ता. यहां हम आपको आवेदन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता व चयन प्रक्रिया से लेकर संपूर्ण जानकारी बताएंगे.

शैक्षणिक योग्यता
एसबीआई के क्लर्क के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए. साथ ही जिन उम्मीदवारों के पास जनवरी 2022 से पहले तक का इंटिग्रेटेड ड्यूअल डिग्री (आईडीडी) सर्टिफिकेट होगा वो आवेदन कर सकेंगे. इसके अलावा ग्रेजुएशन फाइनल ईयर के छात्र भी यहां आवेदन कर सकेंगे.

एसबीआई क्लर्क 2022, ऐसे कर सकेंगे आवेदन

– सबसे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट onlinesbi.com पर जाएं.

– होमपेज पर जाकर SBI Clerk Recruitment 2022 लिंक पर क्लिक करें.

– यहां अपना पंजीकरण करें, आपके मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से पंजीकरण संख्या और पासवर्ड आ जाएगा.

– इसके बाद आवेदन फॉर्म पूरा भरें, मांगे गए सभी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें.

– अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें.

– आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा.

चयन प्रक्रिया
एसबीआई के क्लर्क के पदों पर चयन प्रक्रिया दो चरणों प्रीलिम्स और लिखित परीक्षा के आधार पर होती है. प्रत्येक चरण में उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाता है. प्रीलिम्स में सफल होने वाले उम्मीदवार मेन्स परीक्षा के लिए पात्र होंगे.

परीक्षा पैटर्न
प्रीलिम्स की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होती है, जिसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है, जिसमें इंग्लिश लैंग्वेज के 30 प्रश्न, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से 35 अंकों के 35 प्रश्न और रीजनिंग एलिजिबिलिटी के 35 प्रश्न पूछे जाएंगे. इसके लिए उम्मीदवारों को 60 मिनट का समय दिया जाता है. ध्यान रहे यहां निगेटिव मार्किंग होती है, प्रत्येक गलत उत्तर के एक चौथाई मार्क्स काटे जाते हैं.
वहीं प्रीलिम्स की परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए मेन्स की परीक्षा आयोजित की जाती है, जिसमें अभ्यर्थियों के भाषा और कुशलता की जांच की जाती है. इसमें 200 अंकों के कुल 190 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसमें रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड से 60 अंकों के 50 प्रश्न, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से 50 अंकों के 50 प्रश्न, इंग्लिश से 40 प्रश्न और फाइनेंशियल अवेयरनेस से 50 प्रश्न पूछे जाते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को कुल 2 घंटे 40 मिनट का समय दिया जाता है.










मुख्य समाचार

सीएम धामी ने चमोली जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण

चमोली| शनिवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चमोली...

यूरोप के तीन बड़े एयरपोर्ट्स पर साइबर अटैक, कई फ्लाइट्स कैंसिल-रद्द

यूरोप के तीन बड़े एयरपोर्ट्स पर साइबर अटैक हुआ...

Topics

More

    Related Articles