पंजाब: जलालाबाद में सुखबीर बादल के काफिले पर फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

पंजाब| मंगलवार को शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की गाड़ी पर जलालाबाद में कुछ अज्ञात बदमाशों ने हमला बोल दिया. बादल पर ये हमला तब हुआ, जब नगर कौंसिल चुनाव को लेकर जलालाबाद में पार्टी के प्रत्याशी नामांकन पत्र भरने जा रहे थे.

इस दौरान बादल पर कुछ लोगों ने अचानक हमला कर दिया. इस घटना से पहले अकाली और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की बीच झड़प और फायरिंग की खबर सामने आई है. फिलहाल, पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है.

नगर कौंसिल चुनाव को लेकर अकाली दल के प्रत्याशी नामंकन पत्र जमा करने जा रहे थे. इस मौके पर शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल भी काफिले के साथ जा रहे थे, तभी अचानक कुछ अज्ञात बदमाशों ने उनपर हमला कर दिया.

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अकाली कार्यकर्ताओं और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई, उसी दौरान कुछ लोगों ने बादल की गाड़ी पर हमला कर दिया था.

हालांकि, स्थिति ज्यादा बिगड़ती इसस पहले मौके पर पुलिस ने लोगों को अलग कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस दौरान कोर्ट परिसर में आने-जाने वाले रास्ते को सील कर दिया गया है.

मुख्य समाचार

Topics

More

    वसई-विरार भूमि घोटाला: पूर्व IAS अनिल पवार गिरफ्तार, 1.33 करोड़ रुपये बरामद

    महाराष्ट्र के वसई-विरार शहर में भूमि घोटाले के मामले...

    Related Articles