लखनऊ : भाजपा सांसद कौशल किशोर के बेटे पर जानलेवा हमला

लखनऊ| भाजपा सांसद कौशल किशोर के बेटे पर बुधवार तड़के जानलेवा हमला हुआ। बाइक पर आए अज्ञात बदमाशों ने सांसद के बेटे आयुष (30) के सीने में गोली मारी।

इसके बाद से वे फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि हमले की यह घटना जिले के मडियवा इलाके में हुई। गोली लगने के बाद आयुष को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है।

डीसीपी नॉर्थ रईस अख्तर ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘सांसद के बेटे आयुष को उनके सीने में गोली लगी। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है। आयुष की हालत स्थिर है।

इस मामले की जांच की जाएगी।’ पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कौशल किशोर मोहनलालगंज सीट से सांसद हैं।

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles