सुप्रीम कोर्ट ने आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं करने इन राज्यों को भेजा नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, समेत कई राज्यों को नोटिस जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की ओर से चलाई जाने वाली आयुष्मान भारत योजना को अपने राज्यों में लागू नहीं करने के लिए तमाम राज्य सरकारों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है

कोर्ट में दाखिल याचिका में याचिकाकर्ता ने कहा है कि देश के कुछ राज्यों में स्वास्थ्य से जुड़ी इस योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है कुछ राज्य सरकारों ने आयुष्मान भारत योजना को लागू नहीं किया है. राज्य सरकारों ने चूंकि आयुष्मान भारत योजना को लागू नहीं किया है.

इन राज्यों के गरीब तबके के लोगों को 5 लाख रुपये तक की चिकित्सा सहायता से वंचित होना पड़ रहा है.आयुष्मान भारत योजना के तहत केंद्र सरकार गरीब परिवारों को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराती है.

बता दें कि आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलने वाले गोल्डन कार्ड की मदद से लोग देश के किसी भी अस्पताल में अपना इलाज करवा सकते हैं.

उनके इलाज पर आने वाला 5 लाख तक का खर्च बीमा कंपनियां वहन करती हैं. इसका कोई प्रीमियम गोल्डन कार्ड धारी को नहीं चुकाना पड़ता है.

केंद्र सरकार ने इस योजना को शुरू किया था और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने राज्य में इस योजना को लागू करने के लिए साफ इनकार कर दिया था.

उड़ीसा, तेलंगाना और दिल्ली में भी योजना अभी तक लागू नहीं हुई है और इसकी के खिलाफ यह याचिका कोर्ट में दाखिल की गई है जिस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इन राज्यों को नोटिस जारी किया है.

मुख्य समाचार

राशिफल 09-10-2024: शारदीय नवरात्रि के सातवें दिन इन राशियों को होगा धनलाभ

मेष-:आज का दिन आपके लिए खुशखबरी लाएगा. आपके नौकरी...

Topics

More

    हरियाणा विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने गाड़ दिए लट्ठ, पढ़ें बड़े अपडेट्स…

    हरियाणा में बीजेपी ने गाड़ लट्ठ दिये हैं, कांग्रेस...

    Related Articles