इंग्‍लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के भारतीय टीम का ऐलान, जानिए किसे मिला मौका

शुक्रवार को बीसीसीआई ने इंग्‍लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 18 सदस्‍यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. टीम इंडिया और इंग्‍लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 23 मार्च को खेला जाएगा. सीरीज के तीनों वनडे मैच पुणे में खेले जाएंगे.

भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव और प्रसिद्ध कृष्‍णा को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया है. वहीं कृणाल पांड्या और भुवनेश्‍वर कुमार की टीम में वापसी हुई है. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अब तक उंगली की चोट से उबरे नहीं है और इसी वजह से वनडे टीम में वापसी नहीं कर सके हैं.

जडेजा ने सर्जरी के बाद अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी, लेकिन उन्‍हें पूरी फिटनेस हासिल करना बाकी है. वहीं तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी का नाम भी स्‍क्‍वाड से गायब है. ऑस्‍ट्रेलियाई दौरे पर कलाई में लगी चोट से शमी अब तक ठीक नहीं हुए हैं.

टीम इंडिया और इंग्‍लैंड के बीच पुणे में 23, 26 और 28 मार्च को तीन वनडे खेले जाएंगे. टीम इंडिया और इंग्‍लैंड के बीच वनडे सीरीज के साथ ही देश में एक साल से ज्‍यादा समय बाद वनडे क्रिकेट की वापसी होगी.

टीम इंडिया ने घरेलू जमीन पर अपना आखिरी वनडे मैच ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 19 जनवरी 2020 को बेंगलुरु में खेला था. टीम इंडिया को इसके बाद मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलना था, जिसमें से पहला वनडे बारिश की भेंट चढ़ गया जबकि अगले दो मुकाबले कोविड-19 महामारी के कारण स्‍थगित कर दिए गए.

मुख्य समाचार

राज ठाकरे पर भड़काऊ भाषण और हिंसा भड़काने का आरोप, NSA के तहत कार्रवाई की मांग

तीन वकीलों–पंकजकुमार मिश्रा, नित्यानंद शर्मा, और आशीष राय–ने महाराष्ट्र...

Topics

More

    राज ठाकरे पर भड़काऊ भाषण और हिंसा भड़काने का आरोप, NSA के तहत कार्रवाई की मांग

    तीन वकीलों–पंकजकुमार मिश्रा, नित्यानंद शर्मा, और आशीष राय–ने महाराष्ट्र...

    बिहार की टैनिश्क लूट और LJP नेता हत्या का मास्टरमाइंड उत्तराखंड STF के हत्थे चढ़ा

    उत्तराखंड एसटीएफ ने जिला हरिद्वार के पिरान कलियार क्षेत्र...

    Related Articles