ICC WOMEN WC 2025: श्रेया घोषाल ने गाया थीम सॉन्ग, गाने ने फैंस में भर दिया जोश

आईसीसी वुमेन्स वर्ल्ड कप 2025 का आगाज 30 सितंबर से होने वाला है, जिसके लिए आईसीसी ने ऑफिशियल थीम सॉन्ग “Bring It Home” जारी कर दिया है. इस सॉन्ग में श्रेया घोषाल की आवाज का जादू फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

वुमेन्स वर्ल्ड कप 2025 को शुरू होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. ऐसे में जहां एक ओर सभी टीमें तैयारियों में जुटी हई हैं, वहीं आईसीसी ने टूर्नामेंट के लिए ऑफिशियल इवेंट सॉन्ग “Bring It Home” रिलीज कर दिया है. यूट्यूब चैनल में रिलीज हुए इस सॉन्ग में साउंड-ट्रैक है, जिसे भारत की मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल ने गाया है. इस गाने ने फैंस में जोश भर दिया है.

इस थीम सॉन्ग को आप Spotify, Apple Music, Amazon Music, Jio Saavn, YouTube Music, Instagram, Facebook और बाकी जैसे लोकप्रिय डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सुन सकते हैं. आपको बता दें, वुमेन्स वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम अपना पहला मैच 30 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी. ये मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा.

आईसीसी वुमेन्स वर्ल्ड कप 2025 के थीम सॉन्ग को गाकर श्रेया घोषाल काफी खुश हैं. उन्होंने कहा, ‘आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 का हिस्सा बनकर और इसके ऑफिशियल इवेंट सॉन्ग में शामिल होकर मुझे बहुत अच्छा अनुभव मिला. यह गाना महिला क्रिकेट की आत्मा, ताकत और एकजुटता का जश्न मनाता है.

मुझे गर्व है कि मैंने इस थीम सॉन्ग को अपनी आवाज दी और इस पल का हिस्सा बनी, जो खेल के प्रति प्रेम के जरिए लोगों को एक करता है. मैं चाहती हूं कि यह गाना फैंस को प्रेरित करे और जैसे-जैसे हम इस रोमांचक टूर्नामेंट का जश्न मनाएं, वैसे-वैसे यह यादगार लम्हें बनाए.’

मुख्य समाचार

सीएम धामी ने चमोली जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण

चमोली| शनिवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चमोली...

यूरोप के तीन बड़े एयरपोर्ट्स पर साइबर अटैक, कई फ्लाइट्स कैंसिल-रद्द

यूरोप के तीन बड़े एयरपोर्ट्स पर साइबर अटैक हुआ...

Topics

More

    Related Articles