आईपीएल का फाइनल शुरू, चेन्नई सुपरकिंग और कोलकाता नाइटराइडर्स आमने-सामने

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच आज दुबई इंटरनेशनल स्‍टेडियम में आईपीएल 2021 का फाइनल मुकाबला शुरू हो गया है. सीएसके ने पहले क्‍वालीफायर में दिल्‍ली कैपिटल्‍स को 4 विकेट से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया था.

फिर दूसरे क्‍वालीफायर में केकेआर ने दिल्‍ली को तीन विकेट से मात देकर निर्णायक मुकाबले में जगह पक्‍की की. सीएसके की कप्‍तानी एमएस धोनी कर रहे हैं. इयोन मोर्गन केकेआर की कमान संभाल रहे हैं. सीएसके की टीम आईपीएल 2021 के लीग चरण के अंत में अंक तालिका में दूसरे स्‍थान पर थी.

वहीं केकेआर की टीम चौथे स्‍थान पर थी. गौरतलब है कि धोनी की टीम ने ग्रुप स्टेज में दूसरा स्थान हासिल कर प्लऑफ में जगह बनाई थी.

इसके बाद सीएसके ने पहले क्वालिफायर में दिल्ली कैपिटल्स को मात देकर फाइनल में जगह बना ली. केकेआर ने नेट रनरेट के आधार पर मुंबई इंडियंस को पछाड़ चौथा स्थान हासिल करके प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था.

फिर केकेआर ने एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दूसरे क्वालिफायर में दिल्ली को मात देकर फाइनल का टिकट हासिल किया. चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल की सबसे सफल टीमों से एक है. चेन्नई ने 2010, 2011 और 2018 में आईपीएल का खिताब जीता था‌ वहीं, 2008, 2012, 2013, 2015 और 2019 के सीजन में चेन्नई की टीम उपविजेता रही थी.

इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स ने साल 2010 और 2014 में चैम्पियंस लीग का भी खिताब जीता था. अगर धोनी ब्रिगेड आज कोलकाता को हरा देती है, तो‌ वह चौथी बार आईपीएल खिताब जीत लेगी.

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

More articles

Latest article