Home कुमाऊं अल्‍मोड़ा अच्छी खबर: अब अल्मोड़ा और श्रीनगर में भी होगी यूपीएससी की परीक्षा,...

अच्छी खबर: अब अल्मोड़ा और श्रीनगर में भी होगी यूपीएससी की परीक्षा, आयोग ने दी मंजूरी

0
सांकेतिक फोटो

उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने अल्मोड़ा और श्रीनगर को परीक्षा केन्द्र बनाए जाने पर केंद्र सरकार और संघ लोक सेवा आयोग का आभार व्यक्त किया है. जानकारी के लिए आप को बता दे कि यूपीएससी ने पूरे देश में चार नये केन्द्रों को मंजूरी दी है और इनमें से दो केन्द्र उत्तराखण्ड में हैं.

प्रदेश में इससे पहले देहरादून ही एनडीए का एकमात्र परीक्षा केन्द्र था. अब देहरादून के साथ ही अल्मोड़ा व श्रीनगर गढवाल में भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है. वर्तमान सीएम तीरथ सिंह रावत ने अपने सांसद काल में उत्तराखण्ड में नये परीक्षा केंद्र बनाये जाने की मांग करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र भी लिखा था.और अब दो नये सेंटर की घोषणा भी हो गयी हैं.

सीएम ने कहा कि उत्तराखण्ड के युवाओं में सेना में जाने की परंपरा है और उत्तराखण्ड से हर वर्ष बड़ी संख्या में युवा एनडीए के लिये चुने जाते है. सीएम रावत ने कहा कि देहरादून के साथ ही अल्मोड़ा व श्रीनगर गढवाल में एनडीए परीक्षा केन्द्र बनाए जाने पर यहां के युवाओं को सुविधा मिलेगी. उन्होंने इसके लिये केंद्र सरकार और संघ लोक सेवा आयोग का आभार व्यक्त किया है.

अल्मोड़ा के जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि पिछले दिनों आयोग के सदस्यों के साथ बैठक में उन्होनें यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) की परीक्षाओं का केंद्र अल्मोड़ा में भी बनाये जाने की मांग की थी और अब यूपीएससी ने एनडीए, सीडीएस, सीएपीएफ और सिविल सर्विसेज (प्री) परीक्षा के लिए अल्मोड़ा में अपना नया केन्द्र बनाया है.

भदौरिया ने बताया कि एनडीए परीक्षा के उम्मीदवारों के पास नए केंद्रों को अब चुनने और बदलने का विकल्प होगा. यह एनडीए और एनए परीक्षा अब देश भर के 75 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने पहले ही आवेदन कर दिया है, अगर वह चाहते है तो वे विकल्प में अपना केंद्र बदल सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट 29 जून तक उपलब्ध रहेगा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version