Home ताजा हलचल अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव रिजल्ट : अहम राज्य ओहायो में ट्रंप ने दर्ज...

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव रिजल्ट : अहम राज्य ओहायो में ट्रंप ने दर्ज की जीत, बिडेन की बढ़त फिर भी कायम

0
जो बिडेन -ट्रम्प


अमेरिका में इलेक्टॉरल वोटों की गिनती जारी है. इलेक्टॉरल वोटों में जो बिडेन अपने प्रतिद्वंद्वी ट्रंप पर बढ़त बनाए हुए हैं. डेमोक्रेट उम्मीदवार बिडेन को अब तक 223 इलेक्टॉरल वोट मिले हैं जबकि रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप के खाते में 148 वोट गए हैं. राष्ट्रपति बनने के लिए बहुमत का आंकड़ा 270 है.

अमेरिका में इस बार का राष्ट्रपति चुनाव कोरोना संकट के बीच हुआ है. कोरोना संकट से अमेरिका बुरी तरह प्रभावित हुआ है और यहां सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. इसे लेकर विपक्ष लगातार ट्रंप के खिलाफ हमलावर रहा है.

कोरोना संकट से अमेरिकी अर्थव्‍यवस्‍था को पहुंचे नुकसान का मुद्दा भी इस चुनाव में हावी रहा. डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बिडेन ने राष्ट्रपति ट्रंप पर आरोप लगाया कि वह कोरोना संकट से निपटने में नाकाम रहे.

ट्रंप ने चुनावी रूप से महत्वपूर्ण राज्य ओहायो में जीत दर्ज की है. यही नहीं रिपब्लिकन उम्मीदवार के फ्लोरिडा में भी जीत दर्ज करने का अनुमान जताया जा रहा है. ओहायो के बाद ट्रंप यदि फ्लोरिडा जीतने में सफल हो जाते हैं तो इससे बिडेन की राह मुश्किल हो सकती है. वर्जीनिया में बिडेन ने जीत दर्ज की है.

राष्ट्रपति चुनाव का अंतिम नतीजा आने से पहले वाशिंगटन में ट्रंप के समर्थक उग्र होने लगे हैं. यहां पुलिस के साथ उनकी झड़प होने की खबर है. राष्ट्रपति चुनाव के लिए इलेक्टॉरल वोटों की गिनती जारी है और इसमें डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बिडेन ने अपने प्रतिद्वंद्वी एवं रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर बढ़त बना ली है. राष्ट्रपति बनने के लिए बहुमत का आंकड़ा 270 है. अब तक बिडेन 223 और ट्रंप 148 सीट जीत चुके हैं.

डेमोक्रेट उम्मीदवार सराह मकब्राइड ने डेलावेयर से राज्य सीनेट की सीट पर जीत हासिल की है और शपथ लेने के बाद वह देश की पहली ट्रांसजेंडर राज्य सीनेटर (राज्य सीनेट की सदस्य) बन जाएंगी. मकब्राइड ने रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी स्टीव वाशिंगटन को हराकर यह जीत हासिल की. मकब्राइड ने मंगलवार रात को कहा, ‘मुझे लगता है कि आज रात के नतीजे से पता चलता है इस डिस्ट्रिक्ट के निवासी खुले विचारों वाले हैं और वह उम्मीदवारों की नीयत को देखते हैं न कि उनकी पहचान को. यह मैं हमेशा से जानती थी.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे आशा है कि डेलावेयर या देश में कहीं और मौजूद एक एलजीबीटीक्यू बच्चा इन नतीजों को देखकर समझ पाएगा कि हमारा लोकतंत्र उनके लिए भी है.’

बिडेन ने वाशिंगटन, ओरेगन, कैलिफोर्निया और इलिनॉय में जीत दर्ज की है. खास बात है कि डेमोक्रेट उम्मीदवार बिडेन ने न्यू हैम्पशायर में भी जीत दर्ज की है. पिछले चुनाव में ट्रंप मामूली अंतर से इस राज्य को हारे थे. जबकि ट्रंप ने कानसास, मिसूरी और मिसिसिपी में जीत दर्ज की है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version