Home ताजा हलचल Covid19: कुल केस 83 लाख के पार, 24 घंटे में मिले 46254

Covid19: कुल केस 83 लाख के पार, 24 घंटे में मिले 46254

0
कोरोना वायरस

देश में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 83 लाख के पार हो गया है. अब तक 83 लाख 13 हजार 877 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

24 घंटे में कोरोना के 46 हजार 254 नए मरीज मिले और 514 मरीजों की जान गई. कोरोना वायरस से अब तक 1 लाख 23 हजार 611 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

राहत की बात है कि अब तक 76 लाख 56 हजार 478 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 5 लाख 33 हजार 787 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है.

दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 26 हजार से बढ़कर 33 हजार, केरल में 77 हजार से 86 हजार और पश्चिम बंगाल में 26 हजार से बढ़कर 36 हजार एक्टिव केस हो गए हैं.

देश में इलाज करा रहे कोरोना के मरीजों की संख्या में 17 सितंबर से अब तक 4.77 लाख की कमी आई है. तब यह आंकड़ा 10.17 लाख के पीक पर था, अब 5.40 लाख है.

तब रोजाना 90 से 95 हजार मरीज मिल रहे थे, अब यह संख्या घटकर 40 से 50 हजार के आसपास हो गई है. हर 10 दिन में नए केस में करीब 10 हजार तक की कमी आ रही है.

दुनिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4.73 करोड़ से ज्यादा हो गया है. 3 करोड़ 40 लाख 12 हजार 909 मरीज रिकवर हो चुके हैं. अब तक 12.10 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं. फ्रांस में संक्रमण की दूसरी लहर जानलेवा साबित हो रही है.

यहां सोमवार को 52 हजार नए संक्रमित सामने आए. लॉकडाउन के बावजूद मामले बढ़ने से सरकार का विरोध तेज हो गया है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने एक बार फिर उन देशों को चेतावनी जारी की है, जो महामारी को लेकर सख्त नहीं हैं.

डब्ल्यूएचओ के डायरेक्टर जनरल टेड्रोल एडेनहोम ग्रेब्रियस ने कहा- ‘अब भी वक्त है जब देशों को सख्ती दिखानी चाहिए. अब भी बहुत देर नहीं है. क्योंकि, अगर अब कदम नहीं उठाए तो हालात हाथ से निकल सकते हैं.’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version