उत्तराखंड राज्य विश्वविद्यालय विधेयक 2020 विधानसभा में पास, समस्त विश्वविद्यालयों के लिए एक समान नियम होंगे लागू


उत्तराखंड राज्य विश्वविद्यालय विधेयक 2020 को विधानसभा में ध्वनिमत से पास कर दिया गया है.

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि वर्ष 1973 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब विश्वविद्यालयों के लिए अलग से एक एकीकृत एक्ट लाया गया है.

विधानसभा से अंब्रेला एक्ट पास होने पर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने सीएम रावत व प्रदेश कैबिनेट के सहयोगियों सहित विधानसभा सदस्यों का आभार जताया.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी राज्य विश्वविद्यालय अपने अलग-अलग अधिनियमों से संचालित हो रहे हैं.

इस कारण विश्वविद्यालयों के संचालन में प्रशासनिक एवं शैक्षणिक व्यवस्था करने में एकरूपता नहीं आ रही थी.

लिहाजा अंब्रेला एक्ट आने से अब राज्य के समस्त राज्य पोषित विश्वविद्यालयों में एक समान स्वायत्त एवं उत्तरदायी प्रशासन की स्थापना हो सकेगी.

डॉ.रावत ने बताया कि अंब्रेला एक्ट के तहत विश्वविद्यालय के कुलपति की नियुक्ति में नई व्यवस्था की गई है.

अब कुलपति तीन वर्ष की अवधि या 70 वर्ष की आयु तक पद पर नियुक्ति पा सकेंगे.

नए नियमों के तहत कुलपति को अधिकतम एक वर्ष का सेवा विस्तार दिया जा सकेगा.

इसके अलावा कुलपति चयन समिति में पांच सदस्य होंगे, पहले तीन सदस्यों का प्रावधन था.

कुलसचिव की नियक्ति की प्रक्रिया एवं सेवा शर्तों में भी कुछ बदलाव किया गया है.

यूजीसी मानकों के तहत 50 फीसदी पद विभागीय पदोन्नति से जबकि 50 फीसदी सीधी भर्ती से भरे जाएंगे.

अन्य सेवा शर्तें राज्य सरकार के अनुसार होंगी. इसके अलावा विश्वविद्यालय के अन्य प्राधिकारियों के चयन एवं अन्य सेवा शर्तों का भी अंब्रेला एक्ट में उपबंध किया गया है.

विधानसभा में हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय संशोधित अधिनियम 2020 को मंजूरी दी गई.

इसमें कहा गया है कि 70 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति को कुलपति के रूप में नियुक्त नहीं किया जाएगा.

वहीं 70 वर्ष की आयु प्राप्त करने से पहले जो पद धारण करेगा और वह फिर से नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा.

मुख्य समाचार

पीएम मोदी आज करेंगे ‘सुपर कैबिनेट’ बैठक की अध्यक्षता, पुलवामा हमले के बाद पहली बार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'सुपर कैबिनेट' बैठक की अध्यक्षता...

आंध्र प्रदेश के मंदिर में दर्दनाक हादसा: दीवार गिरने से 8 श्रद्धालुओं की मौत

​आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम स्थित श्री वराह लक्ष्मी नरसिंह...

विज्ञापन

Topics

More

    पीएम मोदी आज करेंगे ‘सुपर कैबिनेट’ बैठक की अध्यक्षता, पुलवामा हमले के बाद पहली बार

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'सुपर कैबिनेट' बैठक की अध्यक्षता...

    आंध्र प्रदेश के मंदिर में दर्दनाक हादसा: दीवार गिरने से 8 श्रद्धालुओं की मौत

    ​आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम स्थित श्री वराह लक्ष्मी नरसिंह...

    कोलकाता होटल में भीषण आग: 14 की मौत, जांच के लिए स्पेशल टीम गठित

    ​कोलकाता के मध्य क्षेत्र में स्थित रितुराज होटल में...

    Related Articles