उत्तराखंड: बुधवार को राज्यपाल पद की शपथ लेंगे लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, आज पहुंचेंगे दून

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के इस्तीफे के बाद बने नए राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह बुधवार यानी कल सुबह 10.45 बजे राजभवन में राज्यपाल पद की शपथ लेंगे. राज्यपाल के सचिव बीके संत के मुताबिक आज वह दून पहुँच जायेंगे. हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. शपथ ग्रहण समारोह की सभी तैयारियां राजभवन की ओर से पूरी कर ली गई हैं.

बता दें कि लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने अंतरराष्ट्रीय सैन्य अभियानों में अहम भूमिका निभाई है. सीमा से जुड़े मसलों और सैन्य विषयों पर वार्तालाप के लिए सात बार से ज्यादा वह चीन के दौरे कर चुके हैं. उन्हें चीन मामलों का विशेषज्ञ माना जाता है. और वह दो बार पाकिस्तान का भी दौरा कर चुके हैं.वह ईरान में संयुक्त राष्ट्र संघ (यूएनओ) के प्रेक्षक भी रह चुके हैं. ईरान-ईराक सीमा पर उनका काम शानदार रहा है.

मुख्य समाचार

अब बिलावल और इमरान खान पर गिरी गाज, भारत ने एक्स अकाउंट किया ब्लॉक

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद...

विज्ञापन

Topics

More

    अब बिलावल और इमरान खान पर गिरी गाज, भारत ने एक्स अकाउंट किया ब्लॉक

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद...

    Related Articles