Covid19: उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में मिले 65 संक्रमित, लगातार तीसरे दिन भी एक भी मौत नही

उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 65 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं. अच्छी बात यह है कि बीते 24 घंटे में कोई भी मृत्यु नहीं हुई है. जबकि 184 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया. वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1319 पहुंच गई है. 

इस वक्त उत्तराखंड में कुल मिलाकर 1319 एक्टिव केस रह गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो अल्मोड़ा से 7, बागेश्वर जिले से 2, चमोली जिले से 3, चंपावत जिले से 0, देहरादून जिले से 13, हरिद्वार से 11, नैनीताल जिले से 10, पौड़ी गढ़वाल से 0, पिथौरागढ़ से 6, रुद्रप्रयाग से 4, टिहरी गढ़वाल से 1, उधम सिंह नगर से 7 और उत्तरकाशी से 1 मरीज कोरोनावायरस संक्रमित मिला है. देखने को मिल रहा है कि उत्तराखंड में लगातार कोरोनावायरस संक्रमण के के घटते जा रहे हैं.

लेकिन इस बीच सैलानियों की संख्या लगातार बढ़ रही है जो कि बड़े खतरे का संकेत भी हो सकती है. इस वक्त उत्तराखंड में 95.71 फ़ीसदी रिकवरी परसेंटेज चल रहा है.

प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 341088 हो गई है. इनमें से 326451 लोग ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7338 लोगों की जान जा चुकी है.

मुख्य समाचार

पाकिस्तान: क्वेटा में जबरदस्त विस्फोट, अब तक दो की मौत

पाकिस्तान में एक बार फिर से जबरदस्त विस्फोट हो...

Topics

More

    पाकिस्तान: क्वेटा में जबरदस्त विस्फोट, अब तक दो की मौत

    पाकिस्तान में एक बार फिर से जबरदस्त विस्फोट हो...

    Related Articles