उत्तराखंड में हफ्ते में तीन दिन पांच घंटे खुलेगी शराब की दुकानें

रविवार को उत्तराखंड सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को 15 जून तक बढ़ाने का फैसला किया है. हालांकि इस दौरान काफी छूट भी लोगों को दी गई है . इसके अलावा डीएम ग्रामीण इलाकों में कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए फैसला कर सकते हैं.

सरकार ने शराब की दुकानों को भी खोलने का फैसला किया है. इस हफ्ते के कोरोना कर्फ्यू में शराब की दुकाने 5 घंटे के लिए खुलेंगी. ये सभी दुकाने 9,11 और 14 जून को सुबह 8 बजे से 1 बजे तक खुल सकती हैं. इस दौरान सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा.

हालांकि सरकार ने अगले आदेश तक बार को बंद करने का फैसला किया है. शराब की दुकान खुलने के बाद पिछले लॉकडाउन में भी देखने को मिला था कि भीड़ ने सभी रिकॉर्ड तोड़े थे. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गए थे. इससे कैसे निपटा जाएगा ये प्रशासन के लिए चुनौती रहने वाला है.

इसके अलावा इसके अलावा खाद्य पैकेजिंग, रेडिमेड एकल रूप में, दर्जी की दुकानें, चश्में की दुकानें, साइकिल स्टोर, मोटर पार्ट्स , की दुकानें 11 जून को ही खुलेंगी. फोटो कांपी और टिंबर मर्चेंट की दुकानें नौ जून को ही खोलने की छूट दी गई है.

मुख्य समाचार

भूकंप के झटके से हिला राजस्थान का यह शहर, इतनी रही तीव्रता

राजस्थान के झुंझुनू जिले में रविवार सुबह भूकंप के...

अब बिलावल और इमरान खान पर गिरी गाज, भारत ने एक्स अकाउंट किया ब्लॉक

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद...

विज्ञापन

Topics

More

    भूकंप के झटके से हिला राजस्थान का यह शहर, इतनी रही तीव्रता

    राजस्थान के झुंझुनू जिले में रविवार सुबह भूकंप के...

    Related Articles