Home क्रिकेट WPL Auction: सबसे महंगी खिलाड़ी बनी मंधाना, बेंगलुरु ने 3.40 करोड़ में...

WPL Auction: सबसे महंगी खिलाड़ी बनी मंधाना, बेंगलुरु ने 3.40 करोड़ में खरीदा

0
स्मृति मंधाना

वुमेन प्रीमियर लीग के पहले ऑक्शन में जिस खिलाड़ी के ऊपर सबसे बड़ा दांव लगने की उम्मीद थी, वही हुआ. भारत की उप-कप्तान और टी20 में भारत की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाली दूसरी बल्लेबाज, स्मृति मंधाना अब तक सबसे मंहेगे प्राइस में बिकी. मंधाना के लिए आरसीबी और मुंबई के बीच लड़ाई हुई, लेकिन आखिरकार बाजी आरसीबी के हाथ लगी.

मंधाना के लिए मुंबई और बेंगलुरु में लड़ाई देखने को मिली, लेकिन बाजी बेंगलुरु के हाथ लगी और उन्होंने मंधाना को 3 करोड़ 40 लाख में बिकी. मंधाना की बेस प्राइस 50 लाख रुपये थी.

अब तक हुए नीलामी प्रक्रिया में ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी बनी. गार्डनर को गुजरात ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा. उनकी बेस प्राइस 50 लाख रुपये थी.

मुंबई ने नेट स्कीवर को 3.20 करोड़ में खरीदा. उनकी बेस प्राइस 50 लाख रुपये थी. भारत की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को यूपी वॉरियर्स ने 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा. दीप्ति की बेस प्राइस 50 लाख रुपये थी.

टी20 वर्ल्ड कप में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले जेमिमा रॉड्रिगेज को दिल्ली कैपिटल्स ने 2.2 करोड़ रुपये में खरीदा. उनकी बेस प्राइस 50 लाख रुपये थी. इसके अलावा दिल्ली ने पहली बार अंडर-19 वर्ल्ड कप विनिंग टीम की कप्तान शेफाली को 2 करोड़ में खरीदा.

ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर बेथ मूनी को गुजरात ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा. इनका बेस प्राइस 40 लाख रुपये थी. भारत की ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर को 1 करोड़ 90 लाख में मुंबई इंडियंस ने खरीदा. टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलने वाली ऋचा घोष को बेंगलुरु ने 1 करोड़ 90 लाख में खरीदा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version