Home उत्‍तराखंड पौड़ी: ‘क्यों होता है गांव से पलायन’ विषय पर सीएम धामी ने...

पौड़ी: ‘क्यों होता है गांव से पलायन’ विषय पर सीएम धामी ने एन.सी.सी. कैडेट्स के साथ किया संवाद

0

सोमवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विकास भवन, पौड़ी में एन.सी.सी. कैडेट्स व अन्य प्रतिभाशाली स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ ‘क्यों होता है गांव से पलायन’ विषय पर संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस अवसर पर उन्होंने मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया.

सीएम ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के लिए पलायन एक बड़ी चिंता का विषय है. कई गांव का खाली होना राज्य एवं देश की सुरक्षा के लिए खतरा भी है. उन्होंने कहा राज्य सरकार बड़े स्तर पर रिवर्स माइग्रेशन पर कार्य कर रही है.

केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से लोगों को रोजगार एवं स्वरोजगार प्रदान कर गांव में रोकने का कार्य किया जा रहा है. कोरोना काल में लाखों प्रवासी भाई बहन अपने गांव आए. सरकार के लिए उन्हें स्वरोजगार से जोड़ना एक बड़ा अवसर था.

कोरोना काल में कई युवाओं ने स्वरोजगार को अपनाया. आज वही युवा कई अन्य लोगों को भी रोजगार देने का कार्य कर रहे हैं. सरकारी एवं जनता के बीच आपसी समन्वय एवं सहभागिता से पलायन रुकेगा.

सीएम ने कहा कि लोगों का रुझान लगातार होम स्टे की ओर बढ़ रहा है. राज्य सरकार होम स्टे को लगातार बढ़ावा देने का कार्य कर रही है. विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह को ऋण वितरित किया जा रहा है. आज महिलाएं भी आत्मनिर्भर बन गांव से पलायन रोकने में अपनी अहम भूमिका निभा रही है.

हमारा राज्य संभावनाओं से भरा हुआ है. इन संभावनाओं को हम प्रयास एवं परिश्रम से खोज सकते हैं, जिससे पलायन रुकेगा एवं लोगों को आर्थिक फायदा भी होगा. उन्होंने कहा हमारे युवा वर्ग को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत होना चाहिए. उन्होंने जिला अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में युवाओं को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष कैंपों का आयोजन किया जाए.

सीएम ने कहा कि इस बार उत्तराखंड की झांकी “मानसखंड“ को गणतंत्र दिवस परेड में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा एन.सी.सी से हमें सेना के जैसा अनुशासन एवं साहस सीखने को मिलता है. एन.सी.सी जवान हर मोर्चे पर अपने तन मन के साथ खड़े रहते हैं. देश के अंदर आने वाले हर संकट में एनसीसी हमेशा आगे रहती है. उन्होंने कहा जीवन में शिक्षा प्राप्त करने का समय अमूल्य होता है. हमें अपने विद्यार्थी काल में पूरे मनोयोग से कार्य करना चाहिए. यदि संकल्प लेकर आगे बढ़ा जाए तो सपने जरूर साकार होते हैं.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर आगे बढ़ रहा है. आज देश का मान, सम्मान, स्वाभिमान पूरे विश्व में बढ़ा है. प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हमें जी – 20 की अध्यक्षता करने का मौका मिला है. हम सभी उत्तराखण्डवासियों के लिए गौरव की बात है कि हमारे प्रदेश में जी-20 की दो बैठकें आयोजित होने वाली हैं. जी 20 देशों के साथ अन्य 9 देश एवं 15 अंतरराष्ट्रीय संगठन भी भारत आ रहे हैं. उन्होंने कहा राज्य सरकार विकल्प रहित संकल्प के ध्येय वाक्य के साथ उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने की ओर आगे बढ़ रही है.

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष शान्ति देवी, विधायक पौड़ी राजकुमार पौरी, विधायक यमकेश्वर रेनू बिष्ट, गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष प. राजेन्द्र अंथवाल, सदस्य पलायन आयोग वीरेंद्र सिंह रावत, जिलाधिकारी पौडी डॉ.आशीष चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष सुषमा रावत एवं अन्य लोग मौजूद रहे.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version