पहलवानों को मिल सकती है बड़ी राहत, बृजभूषण के खिलाफ की गई FIR की कॉपी आयी हाथ

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोपों के संबंध में दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को दो प्राथमिकी दर्ज कीं।
बता दे कि कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर की गई एफआईआर की कॉपी खिलाड़ियों मिल चुकी है। इसी के साथ FIR कॉपी को लेने के लिए पहलवान बजरंग पूनिया और विनीश फोगाट थाने गए थे।


हालांकि दिल्ली पुलिस ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए जाने के बाद दो केस दर्ज किए हैं।

इसी के साथ विनेश फोगाट की आज तबीयत खराब बताई जा रही है। साथ ही खिलाड़ियों के धरना स्थल पर किसी भी नेता से हेट स्पीच न देने की अपील की गई है।
हालांकि खिलाड़ियों का कहना है कि उनका धरना भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ है किसी व्यक्ति या संस्था के खिलाफ नहीं है। जंतर मंतर पर धरना दे रहे खिलाड़ियों से आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मुलाकात करेंगे। अरविंद केजरीवाल शाम 4 बजे धरनारत पहलवानों से मिलने पहुंचेंगे।

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles