केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के आवास में एक युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के लखनऊ स्थित आवास में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक युवक का नाम विनय श्रीवास्तव बताया जा रहा है जो कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर का दोस्त बताया जा रहा है. सांसद के घर में हुई वारदात के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

घटना स्थल पर उनके घर से एक पिस्टल भी बरामद हुई है. मृतक युवक के परिजनों ने इस मामले में हत्या की तहरीर दी है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

ये घटना लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र स्थित बीजेपी सांसद कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर के नए वाले घर की बताई जा रही है. खबर के मुताबिक इस घर में कल रात एक पार्टी चल रही थी, जिसमें कई दोस्त शामिल हुए थे. मारा गया युवक भी इस पार्टी में शामिल था. ये पार्टी देर रात तक चली थी. इस बीच सुबह करीब 4.15 मिनट पर विनय श्रीवास्तव को गोली मारी गई. ये गोली किन परिस्थितियों में चली, किसने गोली चलाई इसे लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

घटना की सूचना मिलते हैं स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई बढ़ाई. पुलिस को घटना स्थल से एक पिस्टल भी बरामद हुई है. ये पिस्टल मंत्री कौशल किशोर के बेटे की बताई जा रही है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. ये तीनों युवक भी इस पार्टी में शामिल थे.

मुख्य समाचार

विदेश नीति की विफलता या कूटनीतिक चूक? ट्रंप के टैरिफ पर पीएम मोदी को घेरा तृणमूल ने

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रूस से...

राहुल गांधी के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार, कहा- वह देश की जनता का कर रहे अपमान

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट...

Topics

More

    धराली आपदा में राहत की बड़ी सफलता: सेना-NDRF ने बचाए 274 ज़िंदगियां

    उत्तराखंड के धराली और हर्षिल क्षेत्र में आई भीषण...

    Related Articles