राशिफल 20-09-2025: आज शनिवार को कैसा रहेगा सभी राशियों का दिन, जानिए

मेष- बच्चों की सेहत पर ध्यान दें. प्रेम में तू-तू, मैं-मैं से बचें. विद्यार्थीगण कन्फ्यूज रहेंगे. प्रेम, संतान मध्यम रहेगा. व्यापार लगभग ठीक रहेगा.

वृषभ- गृह कलह के बड़े संकेत हैं. भूमि, भवन, वाहन की खरादीरी में अड़चन का सामना करना पड़ेगा. स्वास्थ्य भी प्रभावित दिख रहा है. प्रेम, संतान की स्थिति अच्छी है.

मिथुन- नए व्यापार की शुरुआत अभी न करें. स्वास्थ्य पर ध्यान दें. प्रेम, संतान अच्छा है. व्यापार लगभग ठीक रहेगा. काली जी को प्रणाम करते रहें.

कर्क- धन हानि के संकेत हैं, इसलिए निवेश अभी वर्जित रहेगा. जुबान पर काबू रखें. अपनों के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. मुख रोग के शिकार हो सकते हैं.

सिंह – घबराहट, बेचैनी बनी रहेगी. हार्मोनल प्रॅाब्लम हो सकती है. प्रेम, संतान की स्थिति अच्छी है. व्यापार भी अच्छा रहेगा.

कन्या – खर्च की अधिकता मन को परेशान करेगी. सर दर्द, नेत्र पीड़ा बनी रहेगी. प्रेम, संतान अच्छा है. व्यापार लगभग ठीक रहेगा.

तुला – आय में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. प्रेम, संतान की स्थिति मध्यम रहेगी. यात्रा कष्टप्रद हो सकती है. व्यापार लगभग ठीक रहेगा.

वृश्चिक – कोर्ट-कचहरी से बचें. पैतृक संपत्ति की स्थिति मध्यम है. पिता के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. प्रेम, संतान मध्यम. व्यापार लगभग मध्यम रहेगा.

धनु – भाग्य पर भरोसा करके इन दिनों कोई कार्य प्रारंभ न करें. थोड़ा रुक जाएं. प्रेम, संतान अच्छा है. व्यापार भी लगभग ठीक रहेगा और मान-प्रतिष्ठा पर आंच आने वाला समय है.

मकर – परिस्थितियां प्रतिकूल हैं. किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. बचकर पार करें. स्वास्थ्य पर ध्यान दें. वाहन धीरे चलाएं. प्रेम, संतान मध्यम. व्यापार मध्यम है.

कुंभ – स्वंय के स्वास्थ्य पर और जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. नौकरी-चाकरी की स्थिति मध्यम. प्रेम, संतान की स्थिति मध्यम. व्यापार लगभग ठीक रहेगा.

मीन – स्वास्थ्य प्रभावित दिख रहा है. पैरों में चोट-चपेट लग सकती है. शत्रु उपद्रव करने की कोशिश करेंगे लेकिन आपके सामने एक नहीं चल पाएगी और स्वंय नतमस्तक होंगे.

मुख्य समाचार

सीएम धामी ने चमोली जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण

चमोली| शनिवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चमोली...

यूरोप के तीन बड़े एयरपोर्ट्स पर साइबर अटैक, कई फ्लाइट्स कैंसिल-रद्द

यूरोप के तीन बड़े एयरपोर्ट्स पर साइबर अटैक हुआ...

Topics

More

    Related Articles