राशिफल 04-10-2025: आज शनिदेव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का हाल

मेष- अवसाद की स्थिति रहेगी. बच्चों की सेहत पर ध्यान दें. आय में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. मानसिक स्थिति थोड़ी उथल-पुथल वाली रहेगी. व्यापार लगभग ठीक रहेगा.

वृषभ- कोर्ट-कचहरी से बचें. पैतृक संपत्ति की स्थिति थोड़ा विवादस्पद हो सकती है. व्यापारिक स्थिति मध्यम दिख रही है. सीने में विकार संभव है.

मिथुन- भाग्य में भरोसा करके कोई काम मत करिएगा. यात्रा कष्टप्रद हो सकती है. मान-सम्मान पर ठेस पहुंच सकती है. प्रेम, संतान भी मध्यम है.

कर्क- चोट-चपेट लग सकती है. किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. परिस्थितियां प्रतिकूल हैं. स्वास्थ्य पर ध्यान दें. प्रेम, संतान अच्छा है. व्यापार भी अच्छा है.

सिंह- स्वंय के स्वास्थ्य पर और जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. उदर रोग से परेशान हो सकते हैं. प्रेम, संतान की स्थिति ठीक है.

कन्या- शत्रुओं पर दबदबा कायम रहेगा. गुण ज्ञान की प्राप्ति होगी. बुजुर्गों का आर्शीवाद बना रहेगा लेकिन डिस्टर्बिंग रहेगा स्वास्थ्य और हर तरीके से. व्यापार सही.

तुला- बच्चों की सेहत पर ध्यान दें. प्रेमी-प्रेमिका तू-तू, मैं-मैं से बचें. मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित दिख रहा है. प्रेम, संतान भी मध्यम है. व्यापार अच्छा है.

वृश्चिक- घरेलू सुख बाधित रहेगा. गृह कलह के संकेत हैं. स्वास्थ्य प्रभावित है. प्रेम, संतान की स्थिति मध्यम है. व्यापार अच्छा है.

धनु- नाक, कान, गला की परेशानी संभव है. व्यापारिक स्थिति थोड़ी उथल-पुथल रहेगी. अपनों के स्वास्थ्य पर और स्वंय के स्वास्थ्य पर ध्यान दें.

मकर- धन हानि के संकेत हैं. निवेश न करें. मुख रोग के शिकार हो सकते हैं. जुआ, सट्टा, लॅाटरी में पैसा न लगाएं. स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार मध्यम है.

कुंभ- घबराहट, बेचैनी बनी रहेगी. सर दर्द, नेत्र पीड़ा, अज्ञात भय. एक नेगेटिविटी बनी रहेगी. प्रेम, संतान बहुत बढ़िया. व्यापार भी अच्छा है.

मीन- बच्चों से दूरी. प्रेम में एक नकारात्मक स्थिति. सर दर्द, नेत्र पीड़ा, अज्ञात भय. पार्टनरशिप में प्रॅाब्लम. थोड़ा सा समय खराब दिख रहा है.

मुख्य समाचार

कफ सिरप से मासूम बच्चों की मौत पर हड़कंप, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की नई एडवाइजरी

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा और राजस्थान के भरतपुर व सीकर...

CCPA ने Drishti IAS पर लगाई ₹5 लाख की जुर्माना, UPSC रिज़ल्ट को लेकर भ्रामक विज्ञापन का आरोप

केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने दिल्ली-एनसीआर स्थित कोचिंग...

Topics

More

    Related Articles