मेष- सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. जरूरत के हिसाब से जीवन में वस्तुएं उपलब्ध होंगी. स्वास्थ्य पहले से बेहतर. प्रेम-संतान अच्छा. व्यापार अच्छा है. सूर्य को जल देते रहें.
वृषभ- चिंताकारी सृष्टि का सृजन होगा. मन व्यथित रहेगा. खर्च की अधिकता रहेगी. सिरदर्द, नेत्रपीड़ा हो सकती है. प्रेम, संतान ठीक है. व्यापार भी ठीक है. हरी वस्तु पास रखें.
मिथुन- यात्रा का योग बनेगा. रुका हुआ धन वापस मिलेगा. नए स्रोत से भी पैसे आएंगे. स्वास्थ्य, प्रेम व व्यापार बहुत अच्छा दिख रहा है. काली जी को प्रणाम करते रहें.
कर्क- व्यापारिक स्थिति अच्छी होगी. कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी. उच्चाधिकारियों का आशीर्वाद मिलेगा. स्वास्थ्य, प्रेम व व्यापार बहुत अच्छा. लाल वस्तु पास रखें.
सिंह- यात्रा का योग बनेगा. भाग्य साथ देगा. धर्म-कर्म में हिस्सा लेंगे. कार्यों की विघ्न-बाधा खत्म होगी. स्वास्थ्य ठीक ठाक. प्रेम-संतान अच्छा व व्यापार अच्छा है. सूर्य को जल देते रहें.
कन्या- परिस्थितियां प्रतिकूल हैं. किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. रिस्क मत लें. स्वास्थ्य मध्यम. प्रेम, संतान अच्छा है. व्यापार भी अच्छा है. शनिदेव को प्रणाम करते रहें.
तुला- जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. नौकरी चाकरी की स्थिति अच्छी होगी. प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात होगी. स्वास्थ्य, प्रेम व व्यापार अच्छा रहेगा. बजरंगबली को प्रणाम करते रहें.
वृश्चिक- स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. शत्रुओं पर दबदबा कायम रहेगा. गुण-ज्ञान की प्राप्ति होगी. बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा. प्रेम, संतान मध्यम है. व्यापार अच्छा है. पीली वस्तु पास रखें.
धनु- विद्यार्थियों के लिए सुअवसर. लिखने-पढ़ने के लिए बहुत अच्छा समय. प्रेम-संतान मध्यम रहेगा. व्यापार अच्छा है. स्वास्थ्य भी अच्छा है. लाल वस्तु पास रखें.
मकर- भूमि, भवन व वाहन की खरीदारी के प्रबल योग बनेंगे, गृहकलह के संकेत हैं. स्वास्थ्य अच्छा. प्रेम-संतान अच्छा. व्यापार अच्छा. लाल वस्तु का दान करें.
कुंभ- पराक्रम रंग लाएगा. किया गया प्रयास सफलतादायक होगा. स्वास्थ्य अच्छा. प्रेम-संतान की स्थिति अच्छी. व्यापार अच्छा है. हरी वस्तु पास रखें.
मीन- स्वास्थ्य में सुधार होगा. प्रेम, संतान की का साथ होगा. व्यापार अच्छा. व्यापार बहुत अच्छा. धन का आगमन बढ़ेगा. कुटुंबों में वृद्धि होगी. लाल वस्तु पास रखें