राशिफल 16-10-2025: कैसा रहेगा सभी राशियों का आज का दिन, जानिए

मेष- भावनाओं पर काबू रखें. कलह से बचें. बच्चों की सेहत पर ध्यान दें. प्रेम मैं तू तू मैं मैं से बचें और विद्यार्थीगण कोई नहीं लिखने पढ़ने की शुरुआत अभी थोड़ा रोक दें एक-दो दिन.

वृषभ- कलाकारी सृष्टि का सृजन होगा. मां के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. प्रेम, संतान अच्छा है, व्यापार भी अच्छा है.

मिथुन- मिथुन की स्थिति अच्छी कही जाएगी लेकिन व्यापारिक उतार-चढ़ाव बना रहेगा. नाक, कान, गले की परेशानी संभव है. प्रेम, संतान अच्छा है.

कर्क- सायं काल के बाद धनार्जन होगा लेकिन निवेश वर्जित रहेगा. कुटुंबों में वृद्धि होगी लेकिन वाणी पर विराम रखेंगे. बाकी प्रेम, संतान अच्छा है. व्यापार भी अच्छा है.

सिंह- घबराहट बेचैनी बनी रहेगी. स्वास्थ्य प्रभावित है. प्रेम, संतान, अच्छा है. व्यापार अच्छा है. सूर्य को जल देना शुभ होगा.

कन्या- खर्च का अधिकता मन को परेशान करेगी. सिर दर्द, नेत्र पीड़ा अज्ञात भय सताएगा. प्रेम, संतान अच्छा. व्यापार ठीक-ठाक रहेगा.

तुला- आय में उतार चढाव बना रहेगा लेकिन नुकसान नहीं होगा. स्वास्थ्य ठीक-ठाक. यात्रा कष्टकारी लेकिन लाभप्रद. प्रेम, संतान मध्यम. व्यापार अच्छा.

वृश्चिक- कोर्ट कचहरी से बचें. विवाद बढ़ सकता है. प्रेम, संतान अच्छा है. व्यापार मध्यम है.

धनु- भाग्य पर भरोसा करके कोई कार्य मत करिएगा. थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता होगी. यात्रा कष्टप्रद होगी. थोड़ा अपमानित होने का भय रहेगा. बाकी स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार अच्छा है.

मकर- परिस्थितियां प्रतिकूल हैं. चोट चपेट लग सकती है. किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. स्वास्थ्य पर ध्यान दें. प्रेम, संतान व्यापार अच्छा है. काली जी को प्रणाम करते रहें.

कुंभ- स्वयं के स्वास्थ्य और जीवनसाथी के साथ और स्वास्थ्य दोनों पर ध्यान दें. नौकरी चाकरी में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. प्रेमी, प्रेमिका की मुलाकात कुछ खास नहीं रहेगी.

मीन- शत्रुओं पर दबदबा कायम रहेगा लेकिन डिस्टरबेंस बना रहेगा. स्वास्थ्य प्रभावित. प्रेम, संतान मध्यम. व्यापार अच्छा है.

मुख्य समाचार

बिहार चुनाव में सख्ती का असर: 6 अक्टूबर से अब तक 34 करोड़ की नकदी, शराब और उपहार जब्त

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच चुनाव आयोग...

Topics

More

    उत्तराखंड के 10 हजार प्रतियोगियों को मिलेगा निःशुल्क कोचिंग योजना का लाभ

    देहरादून| बुधवार को मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता...

    Related Articles