मेष राशि- भौतिक सुख-संपदा में वृद्धि होगी. घर में कुछ उत्सव सा माहौल होगा, फिर भी गृह कलह हो सकती है. प्रेम, संतान मध्यम है. व्यापार अच्छा है.
वृषभ राशि- व्यावसायिक सफलता मिलेगी. अपनों का साथ होगा. दोस्त, मित्र, रिश्तेदार कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे. स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार बहुत अच्छा रहेगा.
मिथुन राशि- धन आगमन होगा. कुटुंब में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य पहले से बेहतर होगा. प्रेम, संतान की स्थिति भी बहुत अच्छी होगी. व्यापारिक रूप से भी अच्छा समय होगा.
कर्क राशि- आकर्षण के केंद्र बने रहेंगे. ऊर्जावान बने रहेंगे. स्वास्थ्य पबले से काफी बेहतर. प्रेम, संतान की स्थिति बहुत अच्छी है. व्यापार भी बहुत अच्छा है.
सिंह राशि- खर्च की अधिकता मन को परेशान करेगी. सर दर्द, नेत्र पीड़ा, अज्ञात भय, इत्यादि बना रहेगा. प्रेम, संतान की स्थिति अच्छी है. व्यापार भी अच्छा रहेगा.
कन्या राशि- यात्रा का योग बनेगा. व्यापारिक स्थिति, आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. प्रेम, संतान का साथ होगा. शुभ समय.
तुला राशि– राजनीतिक लाभ. कोर्ट-कचहरी में विजय. पिता का साथ. स्वास्थ्य अच्छा. प्रेम, संतान अच्छा. व्यापार बहुत अच्छा.
वृश्चिक राशि- भाग्य साथ देगा. यात्रा का योग बनेगा. धर्म-कर्म में हिस्सा लेंगे. स्वास्थ्य अच्छा है. प्रेम, संतान थोड़ा मध्यम है. व्यापार अच्छा है.
धनु राशि- चोट-चपेट लग सकती है. किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. परिस्थितयां प्रतिकूल हैं. स्वास्थ्य पर ध्यान दें. प्रेम, संतान अच्छा है. व्यापार भी अच्छा है.
मकर राशि- स्वास्थ्य में सुधार. नौकरी-चाकरी की स्थिति अच्छी. शादी-ब्याह तय हो सकता है. प्रेम, संतान अच्छा है. शुभ संकेत.
कुंभ राशि- शत्रु भी मित्रवत व्यवहार करेंगे. गुणज्ञान की प्राप्ति होगी. बुजुर्गों का आर्शीवाद मिलेगा. स्वास्थ्य प्रभावित दिख रहा है. प्रेम, संतान अच्छा है. व्यापार भी अच्छा है.
मीन राशि- विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय. लेखकों के लिए कवियों के लिए अच्छा समय. स्वास्थ्य अच्छा. प्रेम, संतान अच्छा. व्यापार अच्छा.