मेष राशि- मानसिक अवसाद की स्थिति रहेगी. प्रेम में तू-तू, मैं-मैं की स्थिति दिख रही है. बच्चों की सेहत पर ध्यान दें. महत्वपूर्ण निर्णय अभी रोक दें. व्यापार सही रहेगा. सूर्य को जल दें.
वृषभ राशि- घर में शांतचित्त होकर चीजों को निपटाएं. आते हुए बातों की भी जाने दें. अथरवाइस बढ़ी कलह हो सकती है. भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी अभी ध्यान देकर के करें या न करें.
मिथुन राशि- व्यापारिक स्थिति मध्यम रहेगी. स्वास्थ्य भी प्रभावित दिख रहा है. प्रेम, संतान अच्छा है. काली जी को प्रणाम करना शुभ होगा.
कर्क राशि- स्वास्थ्य प्रभावित दिख रहा है. जुआ, सट्टा, लॅाटरी में पैसा न लगाएं. धन हानि के संकेत हैं. प्रेम, संतान अच्छा है. व्यापार लगभग ठीक रहेगा. लाल वस्तु पास रखें.
सिंह राशि- धड़कन तेज रहेगी. घबराहट, बेचैनी बनी रहेगी. फिर भी स्वास्थ्य में कोई बड़ी परेशानी नहीं दिख रही है. प्रेम, संतान अच्छा है. व्यापार भी अच्छा रहेगा. सूर्य को जल देना शुभ होगा.
कन्या राशि- सरकारी तंत्र से पंगेबाजी न करें. सर दर्द, नेत्र पीड़ा पर ध्यान दें. पार्टनरशिप में प्रॅाब्लम के संकेत हैं. खर्च की अधिकता मन को परेशान करेगी. प्रेम, संतान ठीक है.
तुला राशि- आय में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. कोई बहुत बढ़ा घाटा नहीं होगा. केवल उतार-चढ़ाव बना रहेगा. मन परेशान रहेगा. यात्रा में कष्ट संभव है. प्रेम, संतान मध्यम.
वृश्चिक राशि- सरकारी तंत्र से पंगेबाजी न करें. कोर्ट कचहरी में अभी किसी खराब स्थिति में आ सकते हैं. इस वजह से थोड़ा ध्यान दें. व्यापार की नई शुरुआत न करें.
धनु राशि- धर्म में अतिवादी न बनें. यात्रा कष्टप्रद हो सकती है. मान-सम्मान पर ठेस पहुंच सकती है. स्वास्थ्य ठीक है. प्रेम, संतान अच्छा है. व्यापार भी लगभग ठीक रहेगा. लाल वस्तु पास रखें.
मकर राशि- परिस्थितियां प्रतिकूल हैं. कोई रिस्क न लें. वाहन धीरे चलाएं. स्वास्थ्य पर ध्यान दें. प्रेम, संतान अच्छा है. व्यापार भी लगभग ठीक है. काली जी को प्रणाम करते रहें.
कुंभ राशि- स्वंय के स्वास्थ्य पर और जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. साथ पर ध्यान दें. नौकरी-चाकरी पर ध्यान दें. ये सब चीजें थोड़ी मध्यम दिख रही हैं. प्रेम, संतान ठीक है.
मीन राशि- शत्रुओं पर दबदबा कायम रहेगा, लेकिन डिस्टर्बेंस बना रहेगा. स्वास्थ्य, प्रेम, संतान मध्यम दिख रहा है. व्यापार लगभग ठीक रहेगा. काली जी को प्रणाम करना शुभ होगा.