मेष- स्वास्थ्य पर ध्यान दें. प्रेम-संतान का साथ होगा. व्यापार अच्छा होगा. बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा. शत्रुओं पर दबदबा कायम रहेगा. कार्य विघ्न बाधा के साथ संपन्न होगा.
वृषभ- भावनाओं पर काबू रखें. क्रोध पर काबू रखें. प्रेम में तूतू-मैंमैं से बचें. स्वास्थ्य ठीक है. प्रेम,संतान मध्यम. व्यापार भी अच्छा.
मिथुन- गृह कलह के आसार हैं, लेकिन भौतिक सुख-संपदा में वृद्धि के संकेत हैं. स्वास्थ्य पहले से बेहतर, प्रेम-संतान का साथ है, व्यापार अच्छा है.
कर्क- पराक्रम रंग लाएगा. रोजी-रोजगार में तरक्की करेंगे. स्वास्थ्य बहुत अच्छा. प्रेम, संतान बहुत अच्छा. व्यापार बहुत अच्छा है.
सिंह- धन आगमन होगा. कुटुंबों में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य पहले से बेहतर. प्रेम, संतान का साथ. व्यापार बहुत अच्छा. बस अभी जुआ, सट्टा व लॉटरी में पैसे न लगाएं.
कन्या- सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. ओजस्वी-तेजस्वी बने रहेंगे. स्वास्थ्य, प्रेम-संतान व व्यापार बहुत अच्छा. रौब-रुआब बना रहेगा.
तुला- खर्च की अधिकता रहेगी. स्वास्थ्य प्रभावित दिख रहा है. प्रेम-संतान ठीक है. सर दर्द, नेत्र पीड़ा, मानसिक परेशानी बनी रहेगी. प्रेम, संतान मध्यम. व्यापार अच्छा.
वृश्चिक- आय के नए स्रोत बनेंगे और पुराने स्रोत से भी पैसे आएंगे. यात्रा का योग बनेगा. स्वास्थ्य, प्रेम व व्यापार बहुत अच्छा रहेगा.
धनु- कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी. उच्चाधिकारियों का आशीर्वाद मिलेगा. राजनीतिक लाभ मिलेगा. स्वास्थ्य, प्रेम व व्यापार बहुत अच्छा रहेगा.
मकर- भाग्य साथ देगा. यात्रा का योग बनेगा. धर्म-कर्म में हिस्सा लेंगे. स्वास्थ्य अच्छा. प्रेम-संतान अच्छा. व्यापार अच्छा. काली जी को प्रणाम करते रहें.
कुंभ- चोट-चपेट लग सकती है. किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. कोई रिस्क न लें. स्वास्थ्य ठीक ठाक. प्रेम, संतान मध्यम. व्यापार भी अच्छा है.
मीन- जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. भाग्य साथ देगा. नौकरी-चाकरी की स्थिति अच्छी होगी. स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार बहुत अच्छा.