इंडिया गठबंधन में फिर तकरार! उपचुनाव में कांग्रेस से टीएमसी ने अलग उम्मीदवार उतारे

लोकसभा चुनाव के बाद भी इंडिया गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. पश्चिम बंगाल के उपचुनाव में इंडिया गठबंधन की तकरार खुलकर सामने आ गई है. यहां कांग्रेस ने तृणमूल कांग्रेस से अलग अपने उम्मीदवार उतारे हैं. इससे कांग्रेस और टीएमसी के बीच का विवाद खुलकर सामने आ गया है.

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में दोनों दल (कांग्रेस और टीएमसी) साथ थे, लेकिन दोनों अपने उम्मीदवार अलग-अलग उतारे थे, जिससे पश्चिम बंगाल में कांग्रेस को भारी नुकसान उठाना पड़ा और देश की सबसे पुरानी पार्टी यहां एक भी सीट नहीं जीत पाई.

इस क्रम में जुलाई में वेस्ट बंगाल की दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव में अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने रायगंज सीट से मोहित सेनगुप्ता और बागदा सीट से अशोक हल्दर को चुनाव मैदान में उतारा है. उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करने के साथ ही कांग्रेस यह भी साफ कर दिया है कि आने वाले उपचुनाव में उसका टीएमसी के साथ कोई घठबंधन नहीं होने वाला है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले दोनों दलों ने यह साफ कर दिया था कि राष्ट्रीय पटल पर तो दोनों इंडिया गठबंधन के तले रहेंगे, लेकिन राज्यों में वह अलग-अलग चुनाव लड़ेंगे.

ऐसा केवल पश्चिम बंगाल में ही नहीं, बल्कि पंजाब में भी देखने को मिला था. दिल्ली लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों एक साथ चुनाव लड़े, लेकिन पंजाब में दोनों पार्टियों ने अपने अलग-अलग उम्मीदवार उतारे थे.

मुख्य समाचार

भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड को केन्द्र से मिलेगी और धनराशि

केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान...

सीएम धामी ने दिए धर्मांतरण के कानून को और सख्त करने के निर्देश

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में धर्मांतरण कानून...

सीएम धामी ने दिए धार्मिक स्थलों पर बेहतर प्रबंधन के दिए निर्देश

सोमवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में...

Topics

More

    सीएम धामी ने दिए धर्मांतरण के कानून को और सख्त करने के निर्देश

    सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में धर्मांतरण कानून...

    Related Articles