Loan Fraud Case: वेणुगोपाल धूत को मिली बड़ी राहत, मुंबई हाईकोर्ट ने दी अंतरिम जमानत

बंबई हाईकोर्ट ने आईसीआईसीआई बैंक-वीडियोकॉन ऋण धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तारी के करीब एक महीने बाद वीडियोकॉन समूह के संस्थापक वेणुगोपाल धूत की अंतरिम जमानत अर्जी शुक्रवार को मंजूर कर ली. न्यायमूर्ति रेवती मोहिते डेरे और न्यायमूर्ति पी के चव्हाण की खंडपीठ ने धूत को एक लाख रुपये की जमानत राशि पर जमानत दी. अदालत ने उन्हें नकद मुचलका भरने और इसके दो हफ्ते बाद जमानत राशि जमा कराने की इजाजत दी.

पीठ ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के उसके आदेश पर रोक लगाने के अनुरोध को भी खारिज कर दिया, ताकि वह सुप्रीमकोर्ट में अपील कर सके. अदालत ने मामले में हस्तक्षेप करने और सह-आरोपियों-आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को अंतरिम जमानत देने वाले इसी पीठ द्वारा पारित आदेश को वापस लेने की एक वकील द्वारा दायर अर्जी भी खारिज कर दी. पीठ ने वकील पर 25,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया.

धूत ने 10 जनवरी को हाईकोर्ट का रुख किया था, जब इसी पीठ ने कोचर दंपति को जमानत दी थी. कोचर दंपति को 23 दिसंबर 2022 को गिरफ्तार किया गया था. धूत के वकील संदीप लड्डा ने दलील दी थी कि धूत की गिरफ्तारी अवांछित है, क्योंकि उन्होंने जांच में सहयोग किया है. बहरहाल, सीबीआई ने इसका विरोध करते हुए कहा था कि वीडियोकॉन समूह के संस्थापक ने जांच से बचने की कोशिश की थी और उनकी गिरफ्तारी वैध है. हाईकोर्ट ने 13 जनवरी को दलीलें सुनी थी.

अभी न्यायिक हिरासत में बंद धूत ने सीबीआई की प्राथमिकी रद्द करने और उन्हें अंतरिम जमानत पर रिहा किए जाने का अनुरोध किया था. धूत ने सीबीआई द्वारा की गई अपनी गिरफ्तारी को ‘‘मनमानी, अवैध, कानून की उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना उठाया गया कदम और दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 41 (ए) का घोर उल्लंघन बताया था, जिसके अनुसार आरोपी को जांच के लिए नोटिस जारी करना अनिवार्य होता है और अत्यंत आवश्यक होने पर ही गिरफ्तारी की जानी चाहिए.’’

हाईकोर्ट ने कोचर दंपति को अंतरिम जमानत देते हुए उन्हें ‘‘लापरवाही से’’ और ‘‘बिना सोचे-समझे’’ गिरफ्तार करने के लिए सीबीआई के प्रति नाखुशी भी जताई थी. सीबीआई ने कोचर दंपति, दीपक कोचर द्वारा संचालित नूपावर रिन्यूएबल्स (एनआरएल), सुप्रीम एनर्जी, वीडियोकॉन इंटरनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड तथा वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड को भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2019 के तहत दर्ज प्राथमिकी में आरोपी बनाया है.

एजेंसी का आरोप है कि आईसीआईसीआई बैंक ने वीडियोकॉन समूह के संस्थापक वेणुगोपाल धूत द्वारा प्रवर्तित वीडियोकॉन समूह की कंपनियों को बैंकिंग विनियमन अधिनियम, भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) के दिशा-निर्देशों और बैंक की ऋण नीति का उल्लंघन करते हुए 3,250 करोड़ रुपये की ऋण सुविधाएं मंजूर की थीं.

प्राथमिकी के अनुसार, इस मंजूरी के एवज में धूत ने सुप्रीम एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (एसईपीएल) के माध्यम से नूपावर रिन्यूएबल्स में 64 करोड़ रुपये का निवेश किया और 2010 से 2012 के बीच हेरफेर करके पिनेकल एनर्जी ट्रस्ट को एसईपीएल स्थानांतरित की. पिनेकल एनर्जी ट्रस्ट और एनआरएल का प्रबंधन दीपक कोचर के ही पास था.

Related Articles

Latest Articles

सीएम धामी ने दिए कैंची धाम के लिए शटल बस सेवा शुरू करने के...

0
सोमवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में चारधाम यात्रा, मानसखण्ड मदिंर माला मिशन, कैंचीधाम और पूर्णागिरी में विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की....

देहरादून: सीएम धामी की फ्लीट पर बुजुर्ग महिला ने लगाए ब्रेक, पढ़ें पूरा मामला

0
देहरादून| सोमवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी सचिवालय में चारधाम की तैयारियों को लेकर बैठक करने के बाद जैसे ही बाहर निकले तभी एक...

ऋषिकेश नीलकंठ मार्ग पर युवती की हत्या, पुलिस ने झाड़ियों से बरामद किया शव

0
ऋषिकेश के थाना लक्ष्मण झूला पुलिस अब तक को नीलकंठ मंदिर से करीब दो किलोमीटर दूर झाड़ियों में एक युवती का शव मिलने की...

26 अप्रैल के बाद पहली बार दिखें प्रज्वल रेवन्ना, जानें वीडियो मैसेज में क्या...

0
जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा, ''जब 26 अप्रैल को चुनाव हुए तो मेरे खिलाफ कोई मामला नहीं था...

दिल्ली: स्वाति मालीवाल को मिल रही दुष्कर्म और जान से मारने की धमकियां, पुलिस...

0
एक बार फिर आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अपनी ही पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रविवार को उन्होंने कहा...

उत्तराखंड में मौसम ने दिखाए अपने तेवर, 40 के पार पहुंचा तापमान, गर्म हवाओं...

0
उत्तराखंड में इस समय मौसम की तीखी मार जारी है। पहाड़ी और मैदानी दोनों क्षेत्रों में गर्म हवाओं का प्रकोप बढ़ गया है, विशेषकर...

उत्तरप्रदेश: CM योगी का मऊ में विपक्ष पर हमला, बोले- इंडी गठबंधन लागू करना...

0
सोमवार को लोकसभा क्षेत्र में मऊ जिले के घोसी एनडीए प्रत्याशी अरविंद राजभर के समर्थन में आयोजित जनसभा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित...

पापुआ न्यू गिनी में भूस्खलन ने मचाई तबाही, 2 हजार से ज्यादा लोगों की...

0
पापुआ न्यू गिनी में भूस्खलन के कारण 2 हजार से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका है. पहले यह संख्या 670 बताई गई थी,...

अगर आपने नहीं किया ये काम, तो 01 जून से गैस बंद हो...

0
देहरादून| अगर आपने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराया है. तो इसे आप 31 मई तक किसी भी हाल में करवा लीजिए नहीं तो गैस...

मुख्यमंत्री धामी पहुंचे चारधाम यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने, बोले- सभी की सुरक्षा महत्वपूर्ण

0
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि यात्रा की शुरुआत ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप यहीं से होती...