छोटा शकील के रिश्तेदार आरिफ की मौत, मुंबई के जेजे अस्पताल में तोड़ा दम

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील के साले आरिफ अबूबकर शेख उर्फ भाईजान की शुक्रवार को मौत हो गई. आरिफ अबूबकर की मौत दिल का दौड़ा पड़ने की वजह से हुई. आरिफ का इलाज जेजे हॉस्पीटल में चल रहा था. भाईजान की मौत की जानकारी पुलिस ने दी. बता दें कि टेरर फंडिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील का भी नाम सामने आया था.

भाईजान पर अंडरवर्ल्ड के डॉन की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही उसकी संपत्ति को भी कुर्क कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद से आरिफ आर्थर रोड जेल में 2 साल से सजा काट रहा था. इसी दौरान उसके सीने में अचानक से दर्द उठा और फिर उसे पुलिस इलाज के लिए जेजे अस्पताल लेकर पहुंची.

एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आरिफ शेख को शुक्रवार को सांस लेने में अचानक से तकलीफ महसूस होने लगी. तबीयत बिगड़ता देख पुलिस उसे इलाज के लिए लेकर अस्पताल पहुंची. वहीं, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मामले में आरिफ के रिश्तेदार का कहना है कि उसे किसी तरह की स्वास्थ्य समस्या नहीं थी और अधिकारी हमें कुछ भी नहीं बता रहे हैं.

आपको बता दें कि एनआईए ने आरिफ के खिलाफ 2022 में आतंकी संगठनों के लिए फंडिंग जुटाने के मामले में केस दर्ज किया था. इस टेरर फंडिंग को जुटाने के लिए आरिफ जैश ए मोहम्मद और अल कायदा जैसे अंतर्राष्ट्रीय आतंकी संगठनों के साथ मिलकर काम करने का आरोप लगा था. जिसके बाद आरिफ को इस मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था और जुलाई, 2023 में आरिफ की प्रॉपर्टी को एनआईए ने जब्त कर लिया. छोटा शकील का नाम दाऊद इब्राहिम के साथ ही 1993 में मुंबई में हुए सीरियल ब्लास्ट से जुड़ा हुआ है.

मुख्य समाचार

जेवर एयरपोर्ट अब खुलने के करीब, इस दिन होगा उद्घाटन

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट यानी जेवर एयरपोर्ट अब खुलने के...

नीरज चोपड़ा वर्ल्ड चैंपियनशिप से बाहर, खिताब बचाने में रहें नाकाम

टोक्यो में चल रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल...

छत्तीसगढ़ सुगमा में ₹5 लाख का इनाम वाली महिला नक्सल की एनकाउंटर में मौत

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने एक...

Topics

More

    जेवर एयरपोर्ट अब खुलने के करीब, इस दिन होगा उद्घाटन

    नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट यानी जेवर एयरपोर्ट अब खुलने के...

    नीरज चोपड़ा वर्ल्ड चैंपियनशिप से बाहर, खिताब बचाने में रहें नाकाम

    टोक्यो में चल रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल...

    Related Articles