शुक्रवार को मुंबई पुलिस ने बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर अपना बयान प्रस्तुत किया है जिसमें स्पष्ट किया गया है कि दिशा सालियन (28), जो एक पूर्व सेलेब्रिटी मैनेजर थीं, 8 जून 2020 को मुंबई के तल्लीवाड़ी मुंबई (मालाड) में स्थित अपने फ्लैट की 14वीं मंजिल से आत्महत्या के इरादे से कूद पड़ी थीं । पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी भी प्रकार का यौन या शारीरिक हमला दिखा नहीं है और किसी भी तरह की हत्या या बलात्कार की आशंका को पूरी तरह से खारिज किया गया है ।
पुलिस अफिडेविट के अनुसार, दिशा मानसिक तनाव में थीं—उनके पारिवारिक विवाद, फेल हो रहे व्यवसाय और वित्तीय परेशानियों के चलते । घटना के समय वह नशे की हालत में थीं, और उनके मंगेतर एवं उपस्थित अन्य गवाहों ने किसी संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट नहीं की ।
मुंबई पुलिस ने बताया कि प्रारंभ में एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट (ADR) दर्ज की गई थी, जिसके बाद स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) के गठन के बाद भी जांच में कोई बदलाव नहीं आया—सभी निष्कर्षों में दिशा की आत्महत्या स्पष्ट है । हांलाकि पुलिस ने बताया कि जांच अभी जारी है और अगली सुनवाई 16 जुलाई 2025 को होगी ।