हरीश रावत बड़े भाई हैं, 100 दफा मांग सकता हूं माफी: हरक सिंह रावत

उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री रहे हरक सिंह रावत इस समय बिना दल के हैं. दरअसल बीजेपी ने उन्हें सरकार और पार्टी दोनों जगह से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. बीजेपी की तरफ से आरोप लगाया गया कि वो अपने परिवार के सदस्यों के लिए टिकट मांग रहे थे. बीजेपी विधायकों को भड़का रहे थे.

इन आरोपों पर हरक सिंह रावत ने कुछ कहने से इनकार कर दिया था, हालांकि आंखों में आंसू के साथ कहा उन्हें सफाई का मौका नहीं मिला इसके साथ यह भी कहा कि अब वो कांग्रेस के लिए काम करेंगे, उत्तराखंड अब कांग्रेस के साथ है.

लेकिन सवाल यही था कि क्या हरीश रावत उनकी एंट्री होने देंगे. लगे हाथ हरीश रावत ने 2016 की याद दिलाई जब हरक सिंह के बगावती तेवर के बाद हरीश रावत की सरकार मुश्किल में आ गई थी.

हरीश रावत ने जब कहा कि क्या वो 2016 की गलती को मानेंगे तो उसका जवाब हरक सिंह रावत ने इस तरह दिया. उन्होंने कहा कि हरीश रावत उनके बड़े भाई हैं, वो उनसे 100 दफा माफी मांग सकता हूं.

वो सिर्फ और सिर्फ उत्तराखंड का विकास चाहते हैं. इसक साथ कहा कि कांग्रेस के सामने उन्होंने अपनी बात रख दी है और अब फैसले का इंतजार है. जैसा फैसला होगा उसके बाद निर्णय करेंगे.

उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा था कि अगर वह (उत्तराखंड भाजपा से निष्कासित मंत्री हरक सिंह) कांग्रेस पार्टी छोड़ने की अपनी गलती स्वीकार करेंगे, तो हम उनका स्वागत करने के लिए तैयार हैं.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सामने बड़ी प्राथमिकता बीजेपी को हराने की है. उत्तराखंड का जनमत बीजेपी के खिलाफ हैं. वो चाहते हैं कांग्रेस छोड़कर दूसरे दलों में गए लोग पार्टी से जुड़े. लेकिन 2016 में जिन लोगों की वजह से पार्टी का नुकसान हुआ था उन्हें गलती का अहसास तो होना चाहिए.

2016 में हरीश रावत सरकार के सामने चुनौतियां विकराल रूप में आ चुकी थीं. विजय बहुगुणा के साथ साथ कई विधायक बगावत का झंडा बुलंद किए हुए थे उनमें से एक थे हरक सिंह रावत.

हरीश रावत जैसे तैसे अदालती मदद से अपनी सरकार बचाने में कामयाब रहे. लेकिन 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की पराजय हुई. हरीश रावत के खिलाफ बगावत करने वाले हरक सिंह रावत ने बीजेपी का दामन थाम लिया और सरकार का हिस्सा भी बने.

मुख्य समाचार

पहलगाम हमले के बाद बिलावल भुट्टो का कबूलनामा: “पाकिस्तान का अतीत कोई रहस्य नहीं”

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने...

केदारनाथ में मुख्य सेवक भंडारा में सीएम धामी ने श्रद्धालुओं को वितरित किया प्रसाद

शुक्रवार को विश्व प्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम...

केरल: पीएम मोदी का विपक्ष पर तंज, जहां मैसेज जाना था चला गया है…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केरल के विझिनजाम...

विज्ञापन

Topics

More

    केदारनाथ में मुख्य सेवक भंडारा में सीएम धामी ने श्रद्धालुओं को वितरित किया प्रसाद

    शुक्रवार को विश्व प्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम...

    केरल: पीएम मोदी का विपक्ष पर तंज, जहां मैसेज जाना था चला गया है…

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केरल के विझिनजाम...

    Related Articles