नहीं रहे ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत

हेलिकॉप्टर क्रैश में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी नहीं रहे. बीते कई घंटों से उनके विमान के क्रैश होने की खबरें मिल रही थीं, लेकिन राष्ट्रपति को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आ रही थी, लेकिन ईरानी मीडिया ने दावा किया है कि उनके क्रैश विमान को खोज लिया गया और इसके साथ ही राष्ट्रपति इब्राहिम और उनके साथ विदेश मंत्री के शव को भी बरामद कर लिया गया है. इब्राहिम का विमान अजरबैजान के घने जंगलों और पहाड़ी इलाके में एक दिन पहले यानी 19 मई को क्रैश हो गया था. इस विमान में ईरानी राष्ट्रपति के साथ-साथ विदेश मंत्री और कुछ अन्य अफसर भी सवार थे.

ईरान के रेड क्रिसेंट प्रमुख ने दावा किया है कि बचाव दल ने दुर्घटनास्थल और विमान के मलबे तक पहुंचने में कामयाबी हासिल कर ली है. बिगड़े मौसम की वजह से यहां तक पहुंचने में काफी वक्त लगा. इसके साथ ही क्रिसेंट चीफ ने यह भी बताया कि हमें रेस्क्यू टीम की ओर से कुछ वीडियो मिले हैं. इन्हीं वीडियो के आधार पर कहा जा रहा है कि विमान का कैबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है और इसके बाद जल गया.

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटनास्थल पर किसी भी जीवित व्यक्ति के होने की बात सामने नहीं आई है. इसके साथ ही ईरान की समाचार एजेंसी IRININ और मेहर की ओर भी जानकारी साझा की गई है कि ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम को ले जा रहे विमान के क्रैश होने के बाद इसमें कोई भी जीवित नहीं मिला है.

कब हुआ हादसा
बता दें कि ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का विमान उस वक्त हादसे का शिकार हुआ जब वह पूर्व अजरबैजान में यात्रा कर रहे थे. ये हादसा ईरान की कैपिटल तेहरान के करीब 6000 किलोमीटर दूर जुल्फा शहर के पास हुई है. फिलहाल इस हादसे की जांच तेज कर दी गई है. इसके कारणों को खंगालने की कोशिश की जा रही है. ईरानी मीडिया से मिल रही जानकारी के मुताबिक अभी इसमें हत्या की आशंका कम लग रही है.

मुख्य समाचार

एयरलाइंस में बड़ी सुरक्षा चूक! DGCA ऑडिट में 263 खामियां, एयर इंडिया अकेले 51 बार फेल

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) की ताज़ा ऑडिट रिपोर्ट के...

अश्लील और संवेदनशील कंटेंट पर केंद्र की सख्ती: 43 OTT प्लेटफॉर्म्स पर लगी रोक

भारत सरकार ने अश्लील और संवेदनशील सामग्री प्रसारित करने...

Topics

More

    अश्लील और संवेदनशील कंटेंट पर केंद्र की सख्ती: 43 OTT प्लेटफॉर्म्स पर लगी रोक

    भारत सरकार ने अश्लील और संवेदनशील सामग्री प्रसारित करने...

    Related Articles