असदुद्दीन ओवैसी का केंद्र पर निशाना, ‘क्रिकेट मैच से पहले राजौरी में गोलियों का खेल खत्म हो’

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ एनकाउंटर को लेकर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार को घेरा है. एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ ने शनिवार (16 सितंबर) को कहा कि अनंतनाग, राजौरी में हमारे जवानों की जिंदगियों के साथ खेल खेला जा रहा है और सरकार खामोश है.

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “कश्मीरी पंडितों, भारतीय सैनिकों के साथ राजौरी में गोलियों का क्रिकेट मैच हो रहा है और हमारे लोग मारे जा रहे हैं. क्रिकेट मैच से पहले इस खेल को खत्म करने की जरूरत है. अगर आप (बीजेपी) सत्ता में नहीं होते तो क्या बोलते? आप (बीजेपी) सत्ता में हैं पहले ये गोलियों का खेल खत्म कीजिए.”

पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए एआईएमआईएम सांसद ओवैसी ने सवाल किया, “पाकिस्तान से आकर आतंकी हमारे सैनिकों को मार रहे हैं, इसपर सरकार खामोश क्यों है. मेरा प्रधानमंत्री से सवाल है कि पुलवामा हुआ तो आपने गुस्सा दिखाया, लेकिन उसके बाद हमारे कर्नल, डिप्टी एसपी मारे गए. अब आप गुस्सा क्यों नहीं दिखा रहे? पीएम मोदी उदासीन क्यों हो गए हैं.”

भारत-पाक क्रिकेट मैच को लेकर उन्होंने कहा, “बीजेपी की कश्मीर की पॉलिसी नाकाम साबित हुई है. पाकिस्तानी आतंकी हमारे यहां गोलियों का खेल खेल रहे हैं और क्या आप गुजरात में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलेंगे? देश की जनता को बीजेपी इस सवाल का जवाब दे.” बता दें कि, आगामी 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का मैच होना है.





मुख्य समाचार

जोमैटो का बदलेगा नाम, कंपनी के बोर्ड ने दी मंजूरी

फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो ने अपनी पहचान बदल ली...

Topics

More

    जोमैटो का बदलेगा नाम, कंपनी के बोर्ड ने दी मंजूरी

    फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो ने अपनी पहचान बदल ली...

    पाक बातचीत से सुलझाना चाहता है कश्मीर मुद्दा

    पाकिस्तान ने कश्मीर को पाने के लिए हर हथकंडे...

    Related Articles