बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार, रेणु देवी समेत इन विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

पटना| शुक्रवार को बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार हो गया है. बिहार में एनडीए सरकार के गठन के 46 दिन बाद कैबिनेट का विस्तार किया गया है. अब प्रदेश में मुख्यमंत्री समेत 30 मंत्री हो गए है. शुक्रवार को 21 नए मंत्रियों ने शपथ लिया है. इससे पहले 9 मंत्रियों ने ही शपथ ले लिया था.

जेडीयू से 9 और बीजेपी से 12 नेता मंत्री बने हैं. मंत्रिमंडल में 6 नए चेहरों को भी शामिल किया गया है. नीरज कुमार बबलू, मंगल पांडे, रेणु देवी, संतोष सिंह, सुरेंद्र मेहता, केदार गुप्ता, रत्नेश सदा, जमा खान, जयंत राज, कृष्णनंदन पासवान ने मंत्रिपद की शपथ ली है.

इसके साथ ही हरि सहनी, जनक राम, सुनील कुमार, शीला मंडल, महेश्वर हजारी, दिलीप जायसवाल, नितिन नवीन, नीतीश मिश्रा, मदन सहनी, लेसी सिंह और अशोक चौधरी ने भी मंत्रिपद की शपथ ली है. बता दें कि 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में सरकार में मुख्यमंत्री सहित कुल 30 मंत्री बन गए हैं. अभी बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कुल 9 मंत्री हैं, जिनमें भाजपा के सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा डिप्टी सीएम हैं.

बीजेपी के डॉ. प्रेम कुमार, जदयू के विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संतोष कुमार सुमन और निर्दलीय सुमित कुमार सिंह शपथ ले चुके हैं. यानी 27 मंत्री और शपथ ले सकते हैं. बता दें कि डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास में मुलाकात की थी. इसके बाद सीएम के प्रधान सचिव राजभवन पहुंचे और संभावित मंत्रियों की लिस्ट राज्यपाल को सौंपी है.

मुख्य समाचार

सीएम धामी ने चमोली जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण

चमोली| शनिवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चमोली...

यूरोप के तीन बड़े एयरपोर्ट्स पर साइबर अटैक, कई फ्लाइट्स कैंसिल-रद्द

यूरोप के तीन बड़े एयरपोर्ट्स पर साइबर अटैक हुआ...

Topics

More

    Related Articles