अतीक को मिले भारत रत्न… कांग्रेस पार्षद 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित

प्रयागराज| कांग्रेस नेता ने माफिया अतीक अहमद को शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग उठाई है. साथ ही अतीक अहमद को मरणोपरांत भारत रत्न दिए जाने की भी मांग की है.

ये अजीबो गरीब मांग प्रयागराज के वार्ड नंबर 43 (साउथ मलाका) से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले राजकुमार सिंह उर्फ राजू भैय्या ने की है. सोशल मीडिया में उनका यह बयान वायरल होने के बाद पार्टी ने उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.

मीडिया से बात करते हुए राजकुमार सिंह ने कहा कि योगी सरकार में जिस तरह से अतीक अहमद की हत्या कराई गई है. इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

इसके साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि अतीक एक जनप्रतिनिधि थे. वह शहीद हुए हैं. उनको शहीद का दर्जा दिया जाए. मुलायम सिंह को मरणोपरांत पद्म विभूषण मिल सकता है तो अतीक को भी सम्मान दिया जा सकता है. उनको राष्ट्रीय सम्मान दिया जाना चाहिए. अतीक की कब्र पर तिरंगा झंडा क्यों नहीं उढ़ाया गया. इस दौरान उनके साथ खड़े और कांग्रेस नेता उन्हें इस तरह के बयान देने से रोकते हुए नजर आए.



मुख्य समाचार

एयरलाइंस में बड़ी सुरक्षा चूक! DGCA ऑडिट में 263 खामियां, एयर इंडिया अकेले 51 बार फेल

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) की ताज़ा ऑडिट रिपोर्ट के...

अश्लील और संवेदनशील कंटेंट पर केंद्र की सख्ती: 43 OTT प्लेटफॉर्म्स पर लगी रोक

भारत सरकार ने अश्लील और संवेदनशील सामग्री प्रसारित करने...

Topics

More

    अश्लील और संवेदनशील कंटेंट पर केंद्र की सख्ती: 43 OTT प्लेटफॉर्म्स पर लगी रोक

    भारत सरकार ने अश्लील और संवेदनशील सामग्री प्रसारित करने...

    Related Articles