Home ताजा हलचल वायनाड में बीजेपी और संघ पर बरसे राहुल गांधी-बोले-पीएम भारत के एक...

वायनाड में बीजेपी और संघ पर बरसे राहुल गांधी-बोले-पीएम भारत के एक नागरिक हैं, भारत नहीं

0
राहुल गाँधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर संघ और बीजेपी पर सीधे हमला किया है. अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद को पूरा भारत मानते हैं.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आगे कहा, “प्रधानमंत्री भारत के एक नागरिक हैं, संपूर्ण भारत नहीं. बीजेपी और आरएसएस भूल गए हैं कि देश में 140 करोड़ लोग हैं और वे बीजेपी या आरएसएस नहीं हैं. बीजेपी-आरएसएस या प्रधानमंत्री की आलोचना करना या उन पर हमला करना भारत पर हमला नहीं है.”

राहुल गांधी ने कहा कि भारत, बीजेपी या आरएसएस का नहीं है. उन्होंने कहा कि अपने वादों को पूरा करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. राहुल गांधी ने हाल ही में वायनाड संसदीय क्षेत्र में मुक्कम और थिरुवंबादी में कैथंगु परियोजना के लाभार्थियों को घर की चाबियां सौंपी. देश की सेवा करने की हमारी प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है.

राहुल गांधी ने दिल्ली पुलिस के द्वारा इनसे पूछताछ करने पर पहली बार प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “मैं हमेशा सत्य के साथ खड़ा रहूंगा, भले ही मुझ पर कितने भी हमले किए जाएं, पुलिस को मेरे आवास पर भेजा जाए, या मेरे खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जाएं.”


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version