Home ताजा हलचल तीन दिन के दौरे पर रूस पहुंचे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, पुतिन...

तीन दिन के दौरे पर रूस पहुंचे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, पुतिन के साथ होगी अहम बैठक

0

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग सोमवार को तीन दिन के दौरे पर रूस पहुंचे. जिनपिंग रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक करेंगे. रूस-यूक्रेन में जारी युद्ध के बीच जिनपिंग-पुतिन के बीच होने वाली बैठक को अहम माना जा रहा है.

चीन और रूस ने जिनपिंग की यात्रा को दोनों देशों की दोस्ती को और प्रगाढ़ करने के प्रयासों के हिस्से के रूप में बताया है. क्रेमलिन ने यूक्रेन के लिए चीन की शांति योजना का स्वागत किया है और कहा है कि इसमें पुतिन और जिनपिंग के बीच वार्ता के दौरान चर्चा की जाएगी. दोनों राष्ट्रपतियों के बीच सोमवार को रात्रिभोज के बाद बैठक शुरू होगी.

जिनपिंग की रूस यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय ने शुक्रवार को युद्ध अपराध के आरोपों में पुतिन की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया था. रूस ने इस वारंट को निष्प्रभावी करार दिया है.

इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने यूक्रेन में बच्चों के निर्वासन को मुद्दा बनाकर पुतिन के खिलाफ अरेस्ट वारंट पर आदेश दिया है. हालांकि रूस ने आदेश को खारिज कर दिया. उसका कहना है कि इस आदेश का कोई अर्थ नहीं क्योंकि रूस आईसीसी का हिस्सा नहीं है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version