चुनाव आयोग आज करेगा गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज चुनाव आयोग ऐलान करेगा. बता दें कि गुजरात विधानसभा का कार्यकाल अगले साल फरवरी के महीने में पूरा हो रहा है. हिमाचल प्रदेश के लिए जब चुनावी तारीखों का ऐलान हुआ तो संभावना जताई जा रही थी कि गुजरात के लिए तारीखों का ऐलान होगा.

लेकिन चुनाव आयोग ने घोषणा नहीं की. इसे लेकर अलग अलग राजनीतिक दलों ने बीजेपी की आलोचना भी की थी. कांग्रेस और आप ने आरोप लगाया था कि बीजेपी कुछ और रेवड़ी बांट सके इसलिए देरी की जा रही है.

भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) गुजरात विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए आज दोपहर 12 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. गुजरात में वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 18 फरवरी को समाप्त हो रहा है.

इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि गुजरात विधानसभा का चुनाव दो चरणों में दिसंबर के पहले हफ्ते में होगा और हिमाचल प्रदेश के नतीजों के साथ ही गुजरात के नतीजों को भी घोषित कर दिया जाएगा. बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे.

2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में परंपरागत तौर पर कांग्रेस और बीजेपी के सामने आम आदमी पार्टी भी ताल ठोंक रही है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि पिछले 35 वर्षों से गुजरात का विकास सिर्फ इतना है कि अस्पताल और स्कूल खुद अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहे हैं.

इसके साथ कांग्रेस का कहना है कि यह चुनाव गुजरात की तकदीर को बदलने वाला होगा. एक नया बदलाव आएगा जिसकी कमान कांग्रेस के हाथ में होगी तो बीजेपी का कहना है कि 35 साल की कामयाबी का सिलसिला जारी रहेगा. गुजरात की जनता समझ रही है कि 2014 के बाद विकास को और कितने पंख लगे हैं.





मुख्य समाचार

सीएम धामी ने चमोली जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण

चमोली| शनिवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चमोली...

यूरोप के तीन बड़े एयरपोर्ट्स पर साइबर अटैक, कई फ्लाइट्स कैंसिल-रद्द

यूरोप के तीन बड़े एयरपोर्ट्स पर साइबर अटैक हुआ...

Topics

More

    Related Articles