Home ताजा हलचल गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, हिमांशु व्यास ने ओवरसीज कांग्रेस...

गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, हिमांशु व्यास ने ओवरसीज कांग्रेस के प्रभारी पद से दिया इस्तीफा

0

गुजरात कांग्रेस सचिव हिमांशु व्यास ने ओवरसीज कांग्रेस के प्रभारी पद से भी इस्तीफा दे दिया है. हिमांशु व्यास ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अपना इस्तीफा भेजा है.

अब वह बहुत जल्द ही बीजेपी में शामिल होंगे. हिमांशु व्यास सुरेंद्रनगर की वडवान सीट से दो बार चुनाव लड़ चुके हैं, हालांकि वह दोनों बार बीजेपी प्रत्याशी से हार गए थे. हिमांशु व्यास को सैम पित्रोदा का करीबी माना जाता है.

कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद हिमांशु व्यास ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस में हमारी बात नहीं सुनी जाती है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से मिलना मुश्किल है, दिल्ली में कुछ ही लोग मिल पाते हैं.

हिमांशु व्यास ने कहा गुजरात में बीजेपी जीत रही है और फिर से सरकार बनने वाली, गुजरात में आप के आने से कांग्रेस को नुकसान है. हिमांशु व्यास ने कहा लीडरशिप और संगठन में कम्युनिकेशन नहीं है.

हिमांशु व्यास ने कहा जो लोग जिंदगी देकर पार्टी के लिए काम करते हैं उनकी उपोयिगिता कम हो गई है. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी की लीडरशिप को लेकर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने विदेशों में भारत की मजबूत स्थिति बनाई है. वहीं उन्होंने कहा कि आप पार्टी ने मेरे साथ बात की लेकिन मुझे उनके लिए कोई इंट्रेस्ट नहीं था.

कांग्रेस ने शुक्रवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 43 सीटों पर उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की. इस लिस्ट के अनुसार कांग्रेस ने गुजरात की वीवीआईपी सीट घटलोडिया से अमी याग्निक को टिकट दिया गया है. इस सीट पर बीजेपी के संभावित प्रत्याशी भूपेंद्र पटेल हो सकते हैं.

बता दें कि गुजरात विधानसभा की तारीखों की घोषणा हो चुकी है. गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के दो चरणों में मतदान होगा, जिसमें राज्य में एक और पांच दिसंबर को वोटिंग होगी. इसके साथ ही राज्य के नतीजे 8 दिसंबर को जारी किए जाएंगे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version