Home क्रिकेट महेन्द्र सिंह धोनी एक आईपीएस अफसर के खिलाफ पहुंचे मद्रास हाई कोर्ट,...

महेन्द्र सिंह धोनी एक आईपीएस अफसर के खिलाफ पहुंचे मद्रास हाई कोर्ट, जानिए पूरा मामला

0

महेन्द्र सिंह धोनी एक आईपीएस अफसर के खिलाफ मद्रास हाई कोर्ट पहुंचे हैं. यहां उन्होंने अफसर के खिलाफ अपराधिक अवमानना याचिका दाखिल की है. यह याचिका सुप्रीम कोर्ट द्वारा आईपीएल सट्टेबाजी मामले में दिए गए आदेश के खिलाफ टिप्पणी करने के संदर्भ में दाखिल की गई है.

आईपीएल 2013 स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी की जांच करने वाले आईपीएस अधिकारी जी संपत कुमार के खिलाफ धोनी ने यह अवमानना याचिका लगाई है.

इसके साथ ही धोनी ने अपने खिलाफ मैच फिक्सिंग के आरोप लगाने के लिए संपत कुमार से 100 करोड़ मुआवजा भी मांगा है. इस मामले पर शुक्रवार को सुनवाई होनी थी लेकिन अब मंगलवार को इसे सुना जाएगा.

धोनी ने साल 2014 में जी संपत कुमार पर मानहानी का दावा ठोका था. सुप्रीम कोर्ट ने उसी साल संपत कुमार को धोनी के खिलाफ किसी भी तरह की टिप्पणी न करने का आदेश दिया था. हालांकि इसके बावजूद संपत कुमार ने सुप्रीम कोर्ट के पास इस मामले में हलफनामा दायर किया.

धोनी के पक्ष का कहना है कि इस हलफनामे में न्यायपालिका और मद्रास हाई कोर्ट के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की गई. अब धोनी ने इसी को लेकर संपत कुमार पर कोर्ट की अवमानना पर कार्यवाही शुरू करने की मांग की है.

धोनी की याचिका में कहा गया है, ‘संपत कुमार का बयान न्यायपालिका पर एक आम आदमी के भरोसे को हिलाने वाला है. उनके द्वारा लिखित में दिए गए स्टेटमेंट कोर्ट की अथॉरिटी को नीचा दिखाते हैं. ये बयान न्यायपालिका के एडमिनिस्ट्रेशन में हस्तक्षेप और बाधा पहुंचाने का भी प्रभाव रखते हैं.’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version