नितिन गडकरी बोले, ढेर सारी चीजें बदलना चाह रहे हम, पर ये दो मुद्दे नहीं कर सकते काबू

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि वे लोग (सरकार) ढेर सारी चीजें बदलना चाहती है, लेकिन हिंदुस्तान में दो चीजों को काबू नहीं किया जा सकता है.

महाराष्ट्र के मुंबई में सोमवार (17 अक्टूबर, 2022) को वह बोले- सड़क सुरक्षा बड़ा मुद्दा है…यहां पांच लाख दुर्घटनाएं और डेढ़ लाख मौतें होती हैं.

हमने इकोनॉमिक मॉडल में भी अब छह एयरबैग्स करने का फैसला हमने लिया है. हम ढेर सारी चीजें बदलना चाह रहे…पर हम भारत में दो चीजों को नहीं नियंत्रित कर सकते. एक- आबादी में वृद्धि, जबकि दूसरा ऑटोमोबाइल में बढ़ोतरी.

गडकरी ने इससे पहले शनिवार (15 अक्टूबर, 2022) को कहा था कि केंद्र सरकार ऐसी योजना लाने के बारे में सोच रही है, जिसमें राज्यों के राजमार्गों के विस्तार का जिम्मा लिया जाएगा.

अत्यधिक परिवहन बोझ वाले राज्य राजमार्गों के विस्तार के लिए केंद्र सरकार उनका नियंत्रण अपने अधीन लेने की योजना पर काम कर रही है. स्कीम के तहत राज्यों के राजमार्गों को केंद्र सरकार चार और छह लेन वाले मार्गों में तब्दील करेगी.

उनके मुताबिक, विस्तारित राज्य राजमार्गों से केंद्र सरकार 25 साल तक टोल वसूलेगी और फिर उसके बाद उन्हें राज्यों को वापस कर दिया जाएगा। बकौल मंत्री, “हम राज्यों के राजमार्गों को विस्तार के लिए राज्य सरकारों से लेंगे और उन पर टॉल वसूलेंगे।” उन्होंने उम्मीद जताई कि विस्तार परियोजना पर खर्च की जाने वाली राशि 12-13 साल में ही वसूल ली जाएगी.”

वैसे, उन्होंने यह नहीं बताया कि इस योजना को लेकर केंद्र सरकार की राज्य सरकारों के साथ बात चल रही है या नहीं. इसके अलावा इसके लिए वित्तीय आवंटन या निजी भागीदार चुने जाने की संभावना के बारे में भी उन्होंने कोई ब्योरा नहीं दिया.


मुख्य समाचार

सीएम धामी ने चमोली जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण

चमोली| शनिवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चमोली...

यूरोप के तीन बड़े एयरपोर्ट्स पर साइबर अटैक, कई फ्लाइट्स कैंसिल-रद्द

यूरोप के तीन बड़े एयरपोर्ट्स पर साइबर अटैक हुआ...

Topics

More

    Related Articles