कब तक तैयार हो जाएगा अयोध्या में बन रहा राम मंदिर! गृह मंत्री अमित शाह ने बताई तारीख

अगरतला| अयोध्या में बन रहा राम मंदिर कब तक तैयार हो जाएगा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने त्रिपुरा में इसका ऐलान किया. शाह ने कहा कि राम मंदिर 1 जनवरी 2024 को बनकर तैयार हो जाएगा. त्रिपुरा में चुनावी रैली के दौरान गृह मंत्री ने राम मंदिर के निर्माण की तारीख का खुलासा किया है.

त्रिपुरा में जन विश्वास यात्रा के तहत एक जनसभा में अमित शाह ने कहा कि “2019 में मैं भाजपा का अध्यक्ष था और राहुल बाबा कांग्रेस के अध्यक्ष थे, वो मंदिर को लेकर रोज पूछते थे कि ‘मंदिर वहीं बनाएंगें, तिथि नहीं बताएंगे.’ तो राहुल बाबा कान खोलकर सुन लो 1 जनवरी 2024 को वहां पर गगनचुंबी राम मंदिर आपको तैयार मिलेगा.”

वहीं केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने को लेकर विपक्ष की ओर से की गई आलोचना पर भी जमकर निशाना साधा. शाह ने कहा, धारा 370 को लेकर कहा जाता था कि खून की नदियां बहेंगी. लेकिन खून की नदियां तो दूर की बात किसी की कंकड़ चलाने की भी हिम्मत नहीं हुई.

गृह मंत्री ने पुलवामा हमले के बाद भारत की ओर से की गई सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर भी निशाना साधते हुए कहा कि “पीएम मोदी मौनी बाबा मनमोहन सिंह नहीं हैं नरेंद्र मोदी हैं 10 दिन के अंदर पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक करके उसे सबक सिखा दिया गया.”

वहीं त्रिपुरा के विकास को लेकर अमित शाह ने कहा कि, हमें पांच साल और दे दीजिए, हम त्रिपुरा को छोटे राज्यों में सबसे समृद्ध बना देंगे. उन्होंने कहा त्रिपुरा में जो कार्य हुए हैं वो सिर्फ ट्रेलर हैं, पिक्चर आना अभी बाकी है.

बता दें त्रिपुरा में अगले महीने ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर ही चुनाव प्रचार जोर-शोर से शुरू हो चुका है. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार की उपलब्धियां बताने के मकसद से भारतीय जनता पार्टी की ‘जन विश्वास यात्रा’ सभी 60 निर्वाचन क्षेत्रों से गुजरते हुए 1,000 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. यात्रा 12 जनवरी को समाप्त होगी और इसके तहत कुल 100 रैलियां और रोड शो आयोजित किए जाएंगे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा अंतिम दिन यात्रा में शामिल होंगे.







मुख्य समाचार

सीएम धामी ने कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना को बताया राष्ट्रीय एकता पर हमला

देहरादून| सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को आशीर्वाद...

विज्ञापन

Topics

More

    पहलगाम में संदिग्ध खच्चर चालक हिरासत में, महिला चश्मदीद के बयान से जांच तेज़

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र से एक संदिग्ध खच्चर चालक...

    कठुआ में महिला की सतर्कता से सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

    जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में एक...

    मेक इन इंडिया’ को बड़ी ताकत: सैमसंग करेगा चेन्नई में ₹1,000 करोड़ का निवेश, बनेगा नया टेक हब

    दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर...

    Related Articles