सपा से रास्ते अलग-अलग हुए सवाल पर राजभर बोले, जानकर कभी लोग जहर नहीं खाते हैं क्या!

सुहेल भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) के रास्ते अलग-अलग हो गए हैं. सियासी जानकारों की मानें तो बीते दिनों में सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ नजदीकियां इस दूराव का कारण बनी हैं.

खुद राजभर अपने बयानों से संकेत देते आए थे कि गठबंधन में सबकुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. अब राजभर ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर ताजा हमला किया है.

राजभर ने सोमवार को मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि अखिलेश यादव खुद अपना परिवार नहीं संभाल पाए तो वह उन्हें क्या संभालेंगे? सुभासपा प्रमुख ने पूछा कि शिवपाल सिंह तो उनके अपने खास चाचा हैं उन्हें वह क्यों संभाल नहीं पाए?

जौनपुर में मीडिया के साथ बातचीत में राजभर ने कहा, ‘अखिलेश यादव यदि कहते हैं कि यह मेरी गलती है तो मैं मान लेता हूं लेकिन शिवपाल सिंह यादव तो उनके चाचा हैं. वह अपने चाचा को क्यों नहीं संभाल पाए.

अखिलेश अपने परिवार की अपर्णा यादव को भी नहीं संभाल पाए तो वह मुझे क्या संभाल पाएंगे.’ एक पत्रकार के सवाल पर कि यह सब जानते हुए भी वह सपा के साथ गए तो राजभर ने हंसते हुए कहा, ‘अरे, तो जानकर कभी लोग जहर नहीं खाते हैं क्या?’

गत शनिवार को सपा ने राजभर और शिवपाल दोनों को सियासी तलाक दे दिया. सपा की तरफ से दोनों नेताओं को एक चिट्ठी लिखी गई. इस चिट्ठी में कहा गया कि दोनों अपने राजनीतिक फैसलों के लिए स्वतंत्र हैं. सियासी गलियारे में चर्चा है कि राजभर और शिवपाल दोनों भाजपा के साथ जा सकते हैं.

बीते विधानसभा चुनाव में राजभर ने सपा के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा. विधानसभा चुनाव के बाद और लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में दोनों दलों के बीच दूरियां देखने को मिलीं. राजभर ने अखिलेश यादव पर आरोप लगाया कि वह एसी कमरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं.

गत मई में राजभर ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा मुखिया को एयर कंडीशन कमरे में रहने की आदत लग चुकी है. वह घर से बाहर नहीं निकल रहे.

मीडिया से बातचीत में राजभर ने कहा कि अखिलेश को घर से बाहर निकलना चाहिए और कार्यकर्ताओं एवं नेताओं से मिलना चाहिए. सुभासपा नेता ने कहा कि अखिलेश अगर खुद से बाहर नहीं निकलेंगे तो वह उन्हें घर से बाहर निकालेंगे.


मुख्य समाचार

नक्सलियों के गढ़ में बड़ी जीत: करेकुट्टा में फहराया तिरंगा

​छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के करेकुट्टा गांव...

विज्ञापन

Topics

More

    नक्सलियों के गढ़ में बड़ी जीत: करेकुट्टा में फहराया तिरंगा

    ​छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के करेकुट्टा गांव...

    आतंक के बीच बड़ा फैसला: पूर्व R&AW चीफ आलोक जोशी बने NSAB के नए अध्यक्ष

    ​भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड (NSAB) का...

    Related Articles