Home ताजा हलचल नेशनल हेराल्ड मामला: आज ईडी के सामने फिर पेश होंगी सोनिया गांधी

नेशनल हेराल्ड मामला: आज ईडी के सामने फिर पेश होंगी सोनिया गांधी

0
सोनिया गांधी

नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी से सोमवार को पूछताछ होनी थी लेकिन ईडी ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष को एक दिन की मोहलत दे दी. सोमवार को राष्ट्रपति पद के लिए द्रौपदी मुर्मू का शपथ ग्रहण हुआ. इस समारोह में सोनिया गांधी शरीक हुईं. समझा जाता है कि इस समारोह को देखते हुए सोमवार को उनसे पूछताछ नहीं हुई.

सोनिया गांधी से पूछताछ कांग्रेस विरोध कर रही है. वह संसद से लेकर सड़क तक प्रदर्शन कर रही है. गत 21 जुलाई की पूछताछ के दौरान कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ताओं ने दिल्ली स्थित ईडी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया. बेंगलुरू में ईडी ऑफिस के बाहर एक कार में आगजनी हुई.

दिल्ली में उग्र हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर नियंत्रण पाने के लिए दिल्ली पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. कांग्रेस का आरोप है कि सरकार बदले की भावना के तहत काम कर रही है और विपक्ष की आवाज दबाने के लिए जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है.

कांग्रेस अपने इस प्रदर्शन को ‘सत्याग्रह’ नाम दिया है. जबकि भाजपा का आरोप है कि गांधी परिवार के भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए पूरी पार्टी सड़क पर आ गई है. भाजपा ने कांग्रेस के ‘सत्याग्रह’ को ‘दुराग्रह’ बताया है.




NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version